सारण डीआईजी मनु महाराज सहित 7 IAS और 5 IPS का हुआ तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट
सीनियर आईपीएस रविन्द्र कुमार को बनाया गया सारण रेंज का डीआईजी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, स्टेट डेस्क:
इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर IAS और IPS अफसरों का तबादला किया है. सरकार की ओर से तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है.
बिहार सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 2004 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी ललन मोहन प्रसाद को कोशी रेंज का डीआईजी बनाया गया है. इनके अलावा जीतेन्द्र मिश्रा को पटना का डीआईजी बनाया गया है. साथ ही इन्हें होमगार्ड और अग्निशमन के नए डीआईजी की भी जिम्मेदारी दी गई है. राजेश त्रिपाठी को आर्थिक अपराध इकाई का डीआईजी बनाया गया है.
सीनियर आईपीएस अधिकारी रविंद्र कुमार को छपरा रेंज का नया डीआईजी बनाया गया है. जबकि प्रणव कुमार प्रवीण को बेतिया के उप महानिरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस मनोज कुमार को माध्यमिक शिक्षा विभाग का निदेशक बनाया गया है. संजय कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग में विशेष सचिव के रूप में तैनात किया गया है. इन्हें बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी, पटना और कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. उद्योग विभाग के विशेष सचिव आईएएस अमरेन्द्र प्रसाद सिंह का तबादला करते हुए अगले आदेश तक प्राथमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया है.
आईएएस गिरिवर दयाल सिंह को युवा कल्याण एवं खेल निदेशालय के निदेशक के रूप में तैनात किया गया है. प्राथमिक शिक्षा के डायरेक्टर डॉ० रणजीत कुमार सिंह को पंचायती राज का निदेशक बना दिया गया है. आईएएस डॉ० संजय सिन्हा गन्ना उद्योग विभाग का नया ईखायुक्त बनाया गया है.
यह भी पढ़े
रेणु-साहित्य के आलोकन, अवलोकन, आलोचना से जुड़ना आवश्यक है।-प्रो.संजीव कुमार शर्मा.
मुखिया के साथ पहली बैठक में बी डी ओ ने पंचायतों के विकास पर की चर्चा
गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताई चोर बनने की कहानी.