दरभंगा में मोहम्मद जावेद के मकान से मिले 7 जिंदा बम, विस्फोट होने पर लोगों ने दी थी पुलिस को खबर

दरभंगा में मोहम्मद जावेद के मकान से मिले 7 जिंदा बम, विस्फोट होने पर लोगों ने दी थी पुलिस को खबर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का अंदेशा

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के दरभंगा जिले के एक गाँव में पुलिस ने मोहम्मद जावेद के घर से 7 जिंदा बम बरामद किए हैं। कहा जा रहा है कि इस इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना के तहत इतनी बड़ी संख्या में बमों को रखा गया था। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है कि आखिर किन उद्देश्यों के लिए यहाँ बम रखे गए थे। साथ ही इसमें जावेद की संलिप्तता की भी जाँच की जा रही है।

बताया जाता कि जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छोटी एकमी गाँव में बीती रात (29 फरवरी 2024) को एक अर्ध निर्मित मकान में विस्फोट आ था। धमाके की आवाज सुनकर गाँव के लोग घबरा गए। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और उस घर से 7 जिंदा बम बरामद कर लिया। पुलिस ने इन बमों को डिफ्यूज कर दिया है।गाँव वालों ने पुलिस को सूचना डायल 112 के जरिए दी थी।

सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर थानाध्यक्ष लहेरियासराय, थानाध्यक्ष बहादुरपुर, गश्ती दल पदाधिकारी, बहादुरपुर थाना पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुँची थी।

वहाँ बम स्क्वॉयड को भी बुला लिया गया था।मौके पर पहुँचकर पुलिस ने देखा कि घटनास्थल पर एक बोरा है। उसमें सात जिंदा बम रखे हुए हैं। वहीं, विस्फोट हुए बम का अवशेष एक उस मकान में फैला हुआ है। दरभंगा के सिटी एसपी शुभम आर्य ने कहा कि मौके पर पुलिस को भेजा गया तो घटनास्थल से दो फूटा हुआ बम का बिखरा हुआ टुकड़ा बरामद हुआ।

इस घटना के सम्बन्ध में बहादुरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करके जाँच की जा रही है।फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस मकान मालिक जावेद से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इन बमों को रखने में कहीं जावेद की तो भूमिका नहीं है। एसपी का कहना है कि अगर इसमें जावेद की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े

जमुई में अधिवक्ता को उसके पुराने क्लाइंट ने  मारी गोली, निकाला गुस्सा

टॉप-10 की सूची में शामिल 25 हजार का ईनामी अपराधी भूषण यादव गिरफ्तार

मोतिहारी में मुथुट फायनांस और बंधन बैंक लूटकांड का खुलासा, 4 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!