फुलवारी शरीफ में बाइक चोर गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार
9 मोटरसाइकिल और एक ऑटो जब्त, पटना से वैशाली तक फैला था जाल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना के फुलवारी शरीफ में पुलिस ने बुधवार को मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी गई नौ मोटरसाइकिल और एक ऑटो भी जब्त किया है। गिरफ्तार चोरों का जाल पटना से वैशाली तक फैला था। पुलिस अब उनके गैंग के और सदस्यों को खोजने में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से फुलवारी शरीफ एवं आसपास के इलाकों में मोटरसाइकिल की चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही थी। पुलिस के लिए मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्यों को पकड़ पाना एक बड़ी चुनौती बनी थी। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्य एक बड़ी घटना को अंजाम देने में जुटे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम का गठन कर गिरोह के सदस्यों को दबोच लिया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार युवक ने अपने अन्य सदस्यों का नाम बताएं।
फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी सफीर आलम ने बताया कि गिरफ्तार मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्यों में मनीष कुमार, रवि भूषण, पप्पू कुमार, मोहम्मद राजा, सतीश कुमार, देवकीनंदन एवं प्रिंस कुमार हैं। उन्होंने बताया कि यह सभी पटना के अलावा विक्रम, मनेर, वैशाली, बख्तियारपुर जैसे जगहों पर मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देते थे। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद गाड़ी को खपाने के लिए दियारा साइड में ले जाकर बेच देते थे। पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है
यह भी पढ़े
पूर्व शिक्षक के नमाज-ए- जनाजा में उमड़ी भीड़,हजारों लोगों ने मांगी मगफिरत की दुआएं
पानापुर की खबरें : अगलगी की घटना में युवक गंभीर रूप से झुलसा
सिधवलिया की खबरें : ग्राम कचहरी कार्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने की चोरी
पुरुषोत्तम नाथ मंदिर और नागेश्वर नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी जोरों पर