बिहार की ट्रेनों में चोरी करने पहुंचे 7 बदमाश गिरफ्तार, चाकू-ब्लेड और पेचकस लेकर पहुंचे थे स्टेशन
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में बदमाशों का गिरोह पूरी प्लानिंग करके ट्रेनों में चोरी करने चढ़ता है. कटिहार रेल एसपी हरिशंकर कुमार के निर्देश पर रेल थाना पुलिस लगातार एक्टिव है और छापेमारी कर रही है. पिछले दिनों जब बरौनी रेलवे डीएसपी गौरव पांडे के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम तैयार की गयी और इस सीट ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की तो ट्रेन में चोरी की योजना बना रहे 7 अपराधी दबोचे गए. इनके पास से धारदार हथियार और चोरी किए हुए सामान भी बरामद किए गए हैं.
ट्रेनों में चोरी करने पहुंचे थे अपराधी बरौनी रेलवे डीएसपी गौरव पांडे के नेतृत्व में सहरसा रेलवे निरीक्षक राजीव चौधरी, रेल थाना प्रभारी रवि भूषण के अलावा जीआरपी की टीम एक्शन में रही. अलग-अलग घटनाओं में ट्रेन में चोरी की योजना बना रहे 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है. सहरसा रेलवे थाना प्रभारी ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके सोमवार को उन्हें जेल भेज दिया.पुरबिया एक्सप्रेस में यात्रियों के सामान चोरी करने की थी तैयारी
पहली घटना में तीन अपराधी सहरसा से आनंद विहार जाने वाली पुरबिया एक्सप्रेस में यात्रियों के सामान की चोरी का प्लान कर रहे थे. इसी दौरान बरौनी रेल डी एसपी गौरव पांडे के नेतृत्व में रेल थाना प्रभारी रवि भूषण अपनी टीम के साथ अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत प्लेटफार्म नंबर 1 पर गश्ती कर रहे थे. तभी उनकी नजर प्लेटफार्म पर बैठे तीन लोगों पर गयी. पुलिस को देखकर भागे, खदेड़कर पकड़ा गया पुलिस को अपनी ओर आते देख तीनों अपराधी वहां से भागने लगे. इसके बाद जीआरपी की टीम ने दौड़कर तीनों को पकड़ा.
इनके पास से चोरी के चार मोबाइल, 6700 नगद राशि, एक स्टील का चाकू दो ब्लेड और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ.चार अपराधी और धराए, बैग खोलने वाला पेचकस भी मिला एक दिन पहले भी जब छापेमारी हुई तो प्लेटफार्म संख्या चार और पांच के दक्षिण दिशा में चार लोग संदिग्ध तरीके से बैठे हुए दिखे.पूछने पर चारों भागने लगा. रेल जीआरपी टीम ने सभी चार आरोपी को पकड़ लिया.
इनके पास से चोरी का पांच मोबाइल, बैग खोलने वाला पेचकस, 2900 नगद राशि बरामद हुई है. बरौनी रेलवे डीएसपी गौरव पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी आरोपियों की आपराधिक इतिहास है सभी रेल खंड पर अपराध कर्मियों के विरुद्ध विशेष अभियान अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़े
नक्सली संगठन जेजेएमपी के मुख्य कर्ता-धर्ता समेत आठ नक्सली गिरफ्तार, इन मामलों में थी पुलिस को तलाश
सीवान की खबरें : भागर हाई स्कूल में बन रहे खेल मैदान की अधिकारियों ने किया जांच
Raghunathpur: विकास कुमार ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रौशन
मेरठ जैसी एक और घटना… बस किरदार बदल गए?