जमीनी विवाद में मारपीट चार महिलाओं सहित 7 लोग घायल
श्रीनारद मीडिया मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
साण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा मित्रसेन गांव में जमीनी विवाद में हुई मारपीट में 4 महिलाओं सहित 7 लोग घायल हो गए।घायलों में राजकुमार ठाकुर ,राजकिशोर ठाकुर, मुरारी ठाकुर, संगीता देवी, गुंजन देवी, प्रीति कुमारी और अनु कुमारी शामिल है।
सभी का ईलाज अमनौर सीएचसी में हुई।घायल राजकुमार ठाकुर के बयान पर भेल्दी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।
जिसमें उन्होंने ने प्रदीप साह, काशीनाथ साह, विजय साह ,पप्पू साह, हरिशंकर साह,सुरेन्द्र साह, सुनीता देवी, सीता देवी और दुलारची देवी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कहाकि सभी लोग हथियार से लैस होकर दीवार गिराने लगे विरोध करने टंगी से जान से मारने की नियत से सिर पर वार किया।
मैं जख्मी हो गया। बचाने आए भईया भाभी भतीजी सभी को मारपीट कर घायल कर दिए। इस दौरान भाभी को गलत नियत से कपड़ा फार बेपर्द कर दिया। पुलिस मामले की करवाई में जुटी है।
यह भी पढ़े
सोशल मीडिया पर हथियार से प्रदशन करने वाला युवक गिरफ्तार, हथियार जप्त
मणिपुर पर सरकार को कोई डर नहीं है-गृहमंत्री
15 जुलाई को बेंगलुरू से चला युवक दस बाद भी घर नहीं पहुंचा, अनहोनी की आशंका
सिसवन की खबरें : जिला पार्षद ने नहर में पानी छोड़ने की किया मांग
बड़हरिया बीडीओ व उप प्रमुख का विवाद गहराया, दोनों पक्षों ने थाने में दिया आवेदन