सीवान जिला रग्वी फूटबाल टिम के कांस्य पदक जितने में शामिल रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की 7 खिलाडियों की रही महत्वपूर्ण भूमिका.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार राज्य रग्वी फूटबाल एसोसिएशन द्वारा जहानबाद में 5से 7दिसंबर 2021तक आयोजित राज्य सिनियर महिला रग्वी फूटबाल चैम्पियनशिप में सिवान जिला को कांस्य पदक प्राप्त हूआ ।विदित हो कि सिवान जिले की 12 सदस्सीय टीम में रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी की 7 खिलाड़ी अन्तिमा कुमारी,उषा कुमारी,चंदा कुमारी,रश्मी मुंडा,प्रतिभा कुमारी,जुगनु कुमारी एवं प्रियंका कुमारी शामील रही ।
रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया की इन खिलाडियों के एकेडमी आने पर भव्य स्वागत किया जाएगा ।पाठक ने बताया की अभी हाल ही में अन्तिमा भारतीय रग्वी फूटबाल संघ के प्रशिक्षण शिविर से लौटी है तो वहीं उषा ने भी पिछले वर्षों में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार को स्वर्ण पदक जीतने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।इस प्रतियोगीता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का चयन बिहार राज्य सिनियर महिला रग्वी टिम में किया जाएगा जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी ।
सीवान जिला रग्वी टिम में शामिल रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी के इन खिलाडियों को एकेडमी के मुख्य संरक्षक डॉ आर एन ओझा,सिवान आई एम ए के सचिव डॉ शरद चौधरी,अध्यक्ष डॉ शशिभूषण सिन्हा,वरीय चिकित्सक डॉ रामाजी चौधरी,डॉ रामएकबाल गुप्ता,डॉ सत्या,सुनील कुमार दुबे,रमेश कुमार सिंह,मुनिब अंसारी,अमितेश कुमार,फुलेना यादव,बसंत कुमार पाठक,हेमंत कुमार,एकेडमी इंचार्ज सलमा खातून सहित कई अन्य लोगों ने बधाई एवम शुभकामनायें दी है और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
- यह भी पढ़े…..
- 1971 की जंग के 50 साल पूरे होने पर होगें कार्यकम.
- पैनेक्स-21 से पूर्व बिम्सटेक देशों के सदस्य राष्ट्रों के लिए कार्यक्रम का आयोजन.
- योजनाओं का लाभ उन्हें मिलना चाहिये!
- किसान नेताओं ने आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा पर विचार किया.
- बिहार बना उल्लुओं का पसंदीदा ठिकाना.