मशरक में चार चक्का कार में 70 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार.
श्रीनारद मीडिया,विक्की बाबा,मशरक,सारण
मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बुधवार को मशरक मलमलिया सिवान शीतलपुर एस एच-73 पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बंसोही पुलिस चेकपोस्ट पर मलमलिया की तरफ से आ रही चार चक्का कार में कार चालक समेत 70 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर शानदार सफलता प्राप्त किया है। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शराब की आवग की सुचना पाते वाहन चेकिंग के दौरान बंसोही पुलिस चेकपोस्ट पर चार चक्का कार सीएच 04जे 9154 को जांच पड़ताल के लिए रोका गया
जिसमें कार की डिक्की में फल के पैकेट में 70 बोतल 750 एम एल की अंग्रेजी शराब बरामद किया गया जो 52 लीटर के करीब है। वही कार से चालक कवलपुरा गांव निवासी सुरेंद्र महतो पिता स्व शिव पुजन महतो को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि शराब चंडीगढ़ से फल के करेट में पैक कर बस से गोपालगंज जिले के महम्मदपुर बस स्टैंड पर उतार कर कार की डिक्की में रख कवलपुरा गांव लाया जा रहा था। जहां उसे खुदरा बेचा जाता। मामले में थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
- यह भी पढ़े…..
- बारात से हुई बाइक की चोरी.
- स्थायी पुलिया बनाने व सायफन से पुलिया बनाये जाने के विवादों के बीच पीस रहे हैं राहगीर.
- Raghunathpur:शराब के नशे में हंगामा कर रहे पूर्व विधानसभा प्रत्यासी गए जेल.
- तेजस्वी यादव की शादी दिल्ली में होगी,क्लीयर हो गया नाम.
- परिवर्तन ही ऋत है ! अभियान गतिमान है ! प्रेरणास्रोत बनें ! दूसरों को प्रेरित करें ! आइए, मिलकर प्रेरित करें बिहार !