71 नाव पर 71 केक, अनोखे तरीके से मना पीएम मोदी का जन्मदिन.

71 नाव पर 71 केक, अनोखे तरीके से मना पीएम मोदी का जन्मदिन.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिवस है. इस अवसर पर देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. बिहार के दरभंगा में भी पीएम मोदी का जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया गया. शहर के तालाब में बीच पानी के अंदर नाव पर केक काटकर पीएम मोदी को बधाई दी गई.

दरभंगा में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को बेहद अनोखे अंदाज में मनाया गया. शहर के हराही तालाब के बीच अद्भुत नजारा देखने को मिला. दरभंगा में मछुआरा समाज के नेता सह बीजेपी के एमएलसी अर्जुन सहनी ने निषाद समाज के लोगों के साथ पीएम का जन्मदिन मनाया. यहां 71 नावों पर 71 केक रखे गये और 71 किलोग्राम के बड़े लड्डूनुमा केक को काटा गया.

दरभंगा शहर के विधायक संजय सरावगी और एमएलसी अर्जुन सहनी ने इस अनोखे लड्डूनुमा केक को काटा. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की तसवीर को लड्डू खिलाकर औपचारिकता पूरी की गई. पीएम के समर्थकों ने उनके दीर्घायु होने की कामना की. हराही पोखर का नजारा बेहद ही अलग था. पीएम मोदी के जन्मदिवस को मनाने का तरीका देखने लोगों की भीड़ तालाब किनारे जुट गयी. वहीं मछुआरे जाल वगैरह लेकर अपनी-अपनी नावों पर सवार थे.

PM Modi Birthday: 71 नाव पर 71 केक, बिहार के दरभंगा में अनोखे तरीके से मना पीएम मोदी का 71वां जन्मदिन

पीएम मोदी के जन्मदिन पर वीआइपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने पटना के कलेक्ट्रेट गंगा घाट पर देसी नस्ल की 71 हजार मछलियों को गंगा में प्रवाहित किया. वहीं पूरे बिहार में आज टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है जिसमें करीब 30 लाख लोगों को आज कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

PM Modi Birthday: 71 नाव पर 71 केक, बिहार के दरभंगा में अनोखे तरीके से मना पीएम मोदी का 71वां जन्मदिन

Leave a Reply

error: Content is protected !!