जिले के बड़हरिया के चार टीकाकरण केंद्रों पर हुआ 713 लोगों वैक्सीनेशन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए जिले के बड़हरिया प्रखंड के चार वैक्सीनेशन सेंटर पर कुल 713 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके तहत सीएचसी बड़हरिया में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जेपी प्रसाद की देखरेख में डॉ अनुप कुमार की टीम ने 87 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। जबकि बड़हरिया के अजित कुमार सिंह कॉलेज, पुरैना में डॉ वसी अहमद की टीम द्वारा 205 लोगों का टीकाकरण किया गया.वहीं प्रखंड के उमवि चाड़ी में डॉ इरशाद अहमद की उपस्थिति में 205 और सामुदायिक भवन कैलखुर्द में डॉ अनिल सिंह की देखरेख में 216 लोगों का टीकाकरण किया। बीडीओ अशोक कुमार ने सभी केंद्रों का दौरा कर टीकाकरण का अनुश्रवण किया। इस मौके पर फार्मासिस्ट दिलीप यादव, फैयाज आलम, जीएनएम मनीषा कुमारी,विनिता कुमारी, एएनएम मंजू कुमारी, प्रमिला कुमारी, उर्मिला कुमारी, सीमा कुमारी, सविता कुमारी, देवांती कुमारी,डटा ऑपरेटर दिलीप कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
लखीसराय में अधेड़ दुकानदार ने 6 बच्चियों से किया दुष्कर्म.
बिहार के अस्पताल में इलाज करा रहे तीन कैदियों की मौत.
बिहार वुमेंस फुटबॉल लीग में मोतिहारी व सीवान के बीच होगी फाइनल भिड़ंत.
बिहार विधानसभा में बवाल, RJD विधायक हुए घायल, स्ट्रेचर पर भेजे गए अस्पताल.
पटना की सड़कों पर RJD कार्यकर्ताओं ने मचाया उत्पात, तेजस्वी व तेजप्रताप हिरासत में