72 घंटे का शिवधुन की अष्टयाम शुरू
श्रीनारद मीडिया‚ देवेन्द्र तिवारी‚ बसन्तपुर‚ सीवान (बिहार)
बसन्तपुर लालबाबा शिव मंदिर के परिसर में
सोमवार को 72 घंटे का शिव धुन का अष्टयाम
प्रारम्भ हो गया । पूजा सामिति के सदस्य रामराज
प्रसाद तथा मदन प्रसाद ने बताया कि आचार्य
कृष्णकांत तिवारी के नेतृत्व में अष्टयाम का कार्यक्रम
चल रहा है, जिसमे यजमान के रूप में संदीप चौरसिया
यजमान के रूप में पूजा पर है । गुरुवार को अष्टयाम
के समाप्ति के बाद तेरस के अवसर पर भगवान
शिव की झांकी के साथ नगर भ्रमण किया जाएगा।
शोभा यात्रा के साथ बसन्तपुर के काफी श्रद्धालु
भाग लेंगे । शोभा यात्रा की तैयारी भी चल
रही है ।
यह भी पढ़े
चीन के रवैये में क्यों आया सकारात्मक बदलाव?
हमारा जन्म ही होता है सनातन धर्म की रक्षा के लिए,सम्वर्धन के लिए-अजय सिंह
रवि रंजन और कुमार सत्यम को नेहरू युवा केंद्र के महानिदेशक प्रतिनिधि बनने पर बधाई- कौशलेंद्र प्रताप
झारखंड में बहू ने डायन के आरोप में सास की टांगी से की हत्या.