हर्षोल्लास के बीच मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस, लोगों में दिखा उत्साह
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के पूरे बड़हरिया प्रखंड में 73 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के बीच मनाया गया। प्रखंड के सरकारी व गैर सरकार संस्थानों में गणतंत्र दिवस की धूमधाम रही। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण अनावश्यक भीड़भाड़ से परहेज किया गया और सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हुआ।
प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख, थाना परिसर में थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, बीआरसी कार्यालय में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवशंकर झा, मनरेगा में पीओ भास्कर सिंह, सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार, नगर पंचायत कार्यालय में पदाधिकारी राहुल धर द्विवेदी, श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ अनिल गिरि और सीडीपीओ कार्यालय पर सीडीपीओ केशव सुमन ने झंडोत्तोलन किया। वहीं भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता जयप्रकाश गौतम, कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष बच्चा सिंह,राजद कार्यालय में अध्यक्ष बबन राम,जदयू कार्यालय में माधो सिंह पटेल आदि ध्वजारोहण किया। ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक एसके मिश्र, भारतीय स्टेट बैंक में शाखा प्रबंधक रवींद्र मोची ने ध्वजारोहण किया।
केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया सहित तमाम सरकारी कार्यालयों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। वहीं मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष शांति देवी, मुखिया राजकली देवी, संजय कुमार, मुखिया बबिता देवी, मुखिया राजीव कुमार सिंह, मुखिया फसीहुज्जमा आदि ने अपनी-अपनी पंचायतों के पंचायत भवनों पर झंडोत्तोलन किया।
इस मौके पर उपस्थित बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव,बीपीआरओ सूरज कुमार,एसआइ राजेश कुमार,बीएसओ केके मांझी सहित तमाम अधिकारी गण मौजूद रहे। साथ ही, बीजेपी नेता अनुरंजन मिश्र, जिला पार्षद पति सेराज अहमद सोनू, पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, उपप्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र साह, व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्र, पूर्व जिला पार्षद जुल्फिकार अहमद उर्फ मीठू बाबू, पूर्व प्रमुख प्रखंड
पति प्रदीप सिंह,पैक्स अध्यक्ष राजेश सिंह पटेल, बीडीसी सदस्य जयराम राम, कांग्रेसी नेता शमीम अहमद खान, पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद,पूर्व मुखिया नसीम अख्तर, हरजीत मांझी, मुखिया अध्यक्ष पति जीवनारायण यादव,जदयू नेता मुर्तजा अली पैगाम, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, इम्तेयाज खान सहित विभिन्न दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
पुतला दहन और चक्का जाम कर नगर पालिका चौक पर किया सड़क जाम
कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तारा चन्द्र को मिला अभिनव किसान पुरस्कार
सुरेशचन्द्र शुक्ल विदेश में महात्मा गाँधी की पत्रकारिता के संवाहक है – प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा.