जे आर कान्वेंट और जॉन इलियट आई टी आई में 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह उल्लास पूर्वक मनाया गया
श्रीनारद मीडिया‚ अमीत कुमार पांडेय‚ दरौली‚ सीवान (बिहार)
सिवान जिला के दरौली प्रखण्ड के दोन स्थित सुनीता विद्या नगरी के जे आर कान्वेंट और जॉन इलियट आई टी आई में उनके प्राचार्यों द्वारा 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर वर्चुवल तरीके से डिजिटल माध्यम के द्वारा जुड़े बच्चों एवं अभिभावकों को
विद्यालय के संस्थापक कुमार बिहारी पांडेय ने शुभकामना एवं आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि गणतन्त्र की आन-बान और शान को बनाये रखने के लिए हमें त्याग एवं बलिदान की भावना सदैव बनाये रखनी चाहिए
जिससे हमारे गणतन्त्र का गौरव सदैव अक्षुण्ण रहे।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने बच्चों को गणतन्त्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 तथा वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए ऑनलाइन शिक्षा को मान्यता प्रदान की गई है
तथा यह हमारे जीवन का अनिवार्य अंग बन गया है।इस परिवर्तन को सकारात्मक ढंग से स्वीकार करते हुए अभिभावक हमें अपना सहयोग दें।इस अवसर पर प्राचार्य ,प्रबन्धक एवं शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अंत में कार्यक्रम का समापन ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा’ गीत तथा भारत माता की जय एवं वन्दे मातरम् के नारों के साथ सम्पन्न हुआ।
यह भी पढ़े
महिला का अजीबोगरीब दावा- पीरियड के वक्त उसका खून पीने से स्वास्थ्य में होता है सुधार.
मशरक सीएचसी में एक्सरे सेवा दो महीने से बाधित,आम मरीज परेशान
ये कैसा घर जिसमें लोग रहते हैं उल्टा-पुल्टा, अंदर जाने पर मिलता है सरप्राइज.
मशरक प्रखंड में शान से लहराया तिरंगा