पटना में 24 घंटे में 74 अपराधी गिरफ्तार:ट्रैफिक पुलिस चला रही स्पेशल ड्राइव, 108 गाड़ियों से वसूले गए 3.73 लाख का जुर्माना
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना पुलिस एक्शन मोड में हैं। अपराध पर लगाम लगाने के लिए अलग-अलग इलाकों में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। नाकों पर भी वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में पिछले 24 घंटे के अंदर हत्या, लूट समेत कई मामलों में फरार चल रहे 74 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 1 हथियार, 7 जिंदा कारतूस, 5 बाइक, 400 लीटर शराब और 30 पीस बैटरी।जानकारी के मुताबिक हर इलाके में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
जांच में किसी तरह की लापरवाही न हो, इसके लिए जांच के समय वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रह रहे है। नाकों पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है। हर आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। सिटी एसपी, एसडीपीओ खुद गाड़ियों की चेकिंग कर रहे हैं।74 अपराधियों की गिरफ्तारी मर्डर अटेम्प्ट- 4 एससी एसटी- 3 गंभीर धारा- 5 हल्की धारा- 29 शराब तस्करी- 14 शराब पीने का मामला- 19 ट्रैफिक एसपी ने तैयार किया है खाका वहीं, पटना में ट्रैफिक पुलिस रुल को तोड़ने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है।
इसके लिए पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने खाका भी तैयार कर लिया है। पटना में रविवार को छोड़ कर सभी दिन अलग अलग ट्रैफिक जुर्म के लिए अभियान चलाया जा रहा है। ताकि ट्रैफिक रुल तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस ने 2 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक पटना में अलग अलग चेक नाकों पर 108 गाड़ियों से 3.73 लाख का चालान किया। इसमें पुलिस स्टीकर, हुटर, डोम लाइट, वीआईपी लाइट, ब्लैक शीशा लगाए कुल 109 गाड़ियों से 1.13 लाख का चालान, बाइकर्स गैंग के 15 गाड़ियों से 40,500 रुपए का चालान और झमता से ज्यादा सवारी बैठने के जुर्म में 77 ई रिक्शा से 2.20 लाख का चालान काटा।
यह भी पढ़े
जहानाबाद में अपराधियों ने मामा-भांजे पर बरसायी गोलियां, एक की मौत दूसरा अस्पताल में भर्ती
हेडमास्टर की तरह डांटते हैं सभापति- मल्लिकार्जुन खरगे
सोरोस और अडाणी विवाद पर कांग्रेस बनाम भाजपा क्यों हो रहा है?
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से क्यों मिले औवेसी?
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के लिए लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हंगामा हुआ
मशरक की खबरें : बिहार पुलिस के सिपाही का निधन, शोक