Breaking

 छात्र-छात्राओं के लिए 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य

छात्र-छात्राओं के लिए 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

डीएवी कॉलेज जयप्रकाश विश्वविद्यालय का प्रीमियर संस्थान – प्राचार्य डॉ0 केपी गोस्‍वमी

आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षा में उतीर्ण होने वाला विश्वविद्यालय की परीक्षा में शामिल होगा

सत्रारम्भ के अवसर पर शिक्षक,छात्र एवम अभिभावकों का संयुक्त परिचय कार्यक्रम का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान नगर के डीएवी पीजी कॉलेज में इंटर,स्नातक तथा स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं के सत्रारम्भ के अवसर पर शिक्षक,छात्र एवम अभिभावकों का संयुक्त परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रो.कैलाशपति गोश्वामी ने किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि डीएवी कॉलेज जयप्रकाश विश्वविद्यालय का प्रीमियर संस्थान है। नियमित कक्षा संचालन के चलते यहां के छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय स्तर पर टॉप करते रहे हैं।

छात्र-छात्राओं के लिए 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है।अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष डॉ अविनाश कुमार ने परीक्षा से सम्बंधित नियमावली तथा अनुशासन के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि जिस विद्यार्थी की न्यूनतम उपस्थिति 75 फीसदी रहेगी तथा सतत आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षा में उतीर्ण होगा, वही छात्र विश्वविद्यालय की परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा प्रपत्र भर सकता है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ धनंजय यादव एवम डॉ अपर्णा पाठक ने कॉलेज में चलने वाली पाठ्येतर गतिविधियों की चर्चा करते हुए एनएसएस,सेहत केंद्र एवम रेड रिबन क्लब के द्वारा संचालित स्वछता, सेहत एवम एड्स के बारे जागरूकता कार्यक्रम पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से वर्ग में उपस्थित होने की शपथ दिलाई गई। प्रो.चंद्रभूषण सिंह ने छात्र-छात्राओं से लगातार संवाद कायम रखते हुए उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए लोक सम्पर्क पदाधिकारी कोषांग गठित करने का सुझाव दिया।

मंच संचालन करते हुए डॉ रामानुज कौशिक ने शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए इंडक्शन मीट की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में प्रो रीता कुमारी प्रो.अली इमाम,प्रो कृष्ण कुमार ने शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए छात्रो के परिचय पत्र,लाईब्रेरी तथा लैबोरेटरी से सम्बंधित सुझाव दिए।

कार्यक्रम में डॉ मंजूर आलम,डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह,डॉ नावेद अंजुम,डॉ आशुतोष शरण,डॉ सुधीर कुमार राय,प्रो आशुतोष उपाध्याय,डॉ पंकज कुमार,डॉ निवेदिता प्रियदर्शिनी,डॉ इमरान खान,डॉ टीए नूर,प्रो शमशाद खान समेत सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में अभिभावकों की तरफ से निर्मला देवी,मानता देवी,रुक्मिणी देवी तथा छात्र-छात्राओं के तरफ से आशुतोष तथा चांदनी ने अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ शशिबाला तिवारी ने किया।

यह भी पढ़े

नीतीश कुमार ग्यारह महीनों से लगातार काम कर रहे है,कैसे?

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान- सर्वजन दवा सेवन अभियान की सफ़लता को लेकर जिलास्तरीय प्रशिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित

अर्थ प्रधान युग में शिक्षा की उपयोगिता क्या है?

 सांसद सिग्रीवाल ने क्षेत्र में चलंत किसान प्रशिक्षण केंद्र खोलने की संसद में उठाई मांग

Leave a Reply

error: Content is protected !!