75 करोड़ सूर्य नमस्कार संकल्प कार्यक्रम प्रतिदिन जारी‚ 07 फरवरी को होगा समापन
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजनों के क्रम में 75 करोड़ सूर्य-नमस्कार संकल्प महावीरी विजयहाता लगातार प्रतिदिन हजारों सूर्यनमस्कार करके मना रहा है। इस संकल्प का समारोप 07 फरवरी को किया जाना तय है।
विदित हो कि इस सूर्यनमस्कार संकल्प में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मोड में विद्यालय के सभी आचार्य – आचार्या, भैया – बहन , पूर्व छात्र , समिति-सदस्य एवं अभिभावकगण भी अपनी भागीदारी दे रहे हैं। इस बात की चर्चा विद्यालय के प्राचार्य श्री वाणीकांत झा ने की।
विद्यालय में आज माता सरस्वती पूजनोत्सव के अवसर पर बोलते हुए उन्होंने सूर्यनमस्कार के लाभ तथा इससे निरोगिता पर प्रकाश डालते हुए आए हुए गणमान्य लोगों तथा अभिभावकों से कार्यक्रम में उनसे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भाग लेने का आग्रह किया।
इस अवसर पर आशुतोष पाण्डेय, धनुर्धारी प्रजापति, सोमेन्द्र गुप्ता, शशि कुमार, प्रवीण चन्द्र मिश्र, सुभाष सिंह, सत्येंद्र सिंह, सुनील सिंह तथा मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव की भी प्रमुख उपस्थिति रही।
यह भी पढ़े
67वीं BPSC परीक्षा में वैकेंसी 555 से बढ़कर अब 802 सीटों तक पहुंची.
एक पिता जो दिव्यांग बेटी को गोद में लेकर रोज पहुंचते हैं एग्जाम सेंटर…
सारीपट्टी में संत समागम में दिखा गुरु शिष्य की अद्भुत संगम , भंडारे का हुआ आयोजन
स्वाधीनता संग्राम के संचालन का श्रेय किसी एक महानायक को दिया जाना महिमामंडन का अतिवाद है,कैसे?