डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य
नई शिक्षा नीति के तहत छात्र-छात्राओं के ज्ञान,चरित्र निर्माण तथा कौशल पर विशेष जोर
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
डीएवी पीजी कॉलेज में चार वर्षीय स्नातक के छात्र-छात्राओं के सत्रारम्भ के अवसर पर इंडक्शन बैठक का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रो.कैलाशपति गोश्वामी ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि डीएवी कॉलेज जयप्रकाश विश्वविद्यालय का प्रीमियर संस्थान है। नियमित कक्षा संचालन के चलते यहां के छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय स्तर पर टॉप करते रहे हैं। छात्र-छात्राओं के लिए 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है।
डॉ प्रभाकर निषाद ने चार वर्षीय स्नातक कोर्स के तहत शुरू किए गए चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के बारे में विस्तार से बताया।नई शिक्षा नीति के तहत छात्र-छात्राओं के ज्ञान,चरित्र निर्माण तथा कौशल पर विशेष जोर दिया गया है। जिस विद्यार्थी की न्यूनतम उपस्थिति 75 फीसदी रहेगी तथा सतत आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षा में उतीर्ण होगा,वही छात्र विश्वविद्यालय की परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा प्रपत्र भर सकता है।
मंच संचालन करते हुए डॉ रामानुज कौशिक ने शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए इंडक्शन मीट की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ धनंजय यादव एवम डॉ अपर्णा पाठक ने कॉलेज में चलने वाली पाठ्येतर गतिविधियों की चर्चा करते हुए एनएसएस,सेहत केंद्र एवम रेड रिबन क्लब के द्वारा संचालित स्वछता, सेहत एवम एड्स के बारे जागरूकता कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से वर्ग में उपस्थित होने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में प्रो.अली इमाम,प्रो कृष्ण कुमार, डॉ अविनाश कुमार ने शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए छात्रो के परिचय पत्र,लाईब्रेरी तथा लैबोरेटरी से सम्बंधित सुझाव दिए।
कार्यक्रम में डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह,डॉ नावेद अंजुम, डॉ आशुतोष शरण,डॉ सुधीर कुमार राय, प्रो पवन कुमार यादव, डॉ इमरान खान,डॉ टीए नूर,प्रो शमशाद खान समेत सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक डॉ मंजूर आलम ने किया।
यह भी पढ़े
छपरा में अनुकंपा समिति की बैठक में तीन लिपिकों का किया गया चयन
कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिये कई निदेश
सिविल सर्जन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया
सेवानिवृत्त शिक्षिका का सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित
अपनी मांगों को लेकर चौकीदारों ने काला पट्टी बांध कर किया कार्य
मैरेज हॉल के आड़ में चल रहा था जुआ का धंधा, दर्जनों जुआरी हुए गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : जनता दरबार लगा सात जमीन विवाद का हुआ निपटारा
गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली
किन्नर प्रिया ने मेराज को जमीन खरीदने के लिए दिए थे रुपए