पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार )
पानापुर(सारण)पूरे प्रखंड के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी
स्मारक , उच्च माध्यमिक विद्यालय पानापुर एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय धेनुकी में विधायक जनक सिंह , प्रखंड कार्यालय पर पंचायत समिति परामर्शी
समिति के अध्यक्ष पुष्पा देवी ,थाने पर थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया ,बीआरसी में बीईओ अशोक कुमार ,पीएचसी पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार
गौरव ने तिरंगा फहराया।इसके अलावे कोंध पंचायत भवन पर बसहिया पंचायत भवन पर , सतजोड़ा पंचायत
भवन पर ,पीएसएस धेनुकी में ,ग्रामीण बैंक कोंधभगवानपुर में झंडोत्तोलन किया गया ।
यह भी पढ़े
रेलवे में ‘बुलेट’ की रफ्तार से दौड़ेगी विकास की ट्रेन?
बिहार के छपरा में दरिंदगी के बाद हैवान ने महिला को15 से ज्यादा बार चाकू मारा.
संघर्ष से सत्ता के सोपान तक आखिर कैसे पहुंचा तालिबान?
तालिबान ने घोषित किया अफगानिस्तान का भावी राष्ट्रपति.