75 वीं स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
श्रीनारद मीडिया, आर के चौधरी, हुसैनगंज, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखण्ड में 75 वीं स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रखण्ड के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों पर तिरंगा झंडा फहराया गया प्रखण्ड कार्यालय पर प्रखण्ड प्रमुख आसिया परवीन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मनीष कुमार, बीआरसी पर
बीईओ अनिता देवी, थाना पर थानाध्यक्ष राम बालक यादव, उच्च माध्यमिक विद्यालय हबीबनगर में प्रधानाध्यापक व्यास प्रसाद सहित सभी प्राथमिक, मध्य, उच्च तथा इंटर कॉलेजों के छात्र, छात्राओं, शिक्षकों व गणमान्य व्यक्तियों ने झंडे को सलामी दी प्रखण्ड के सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने दरवाजे पर तिरंगा झंडा फहराये
बिहार सरकार द्वारा सभी शिक्षण संस्थानों में कोरोना तथा अन्य बिमारियों के देखते हुए कोई भी कार्यक्रम कराने पर प्रतिबंध लगाया गया था जिसके कारण छात्र व छात्राओं में कार्यक्रमों को लेकर मायूसी देखी गई ।
इस अवसर पर बीडीओ राकेश कुमार चौबे, सीओ सुनिल कुमार, मुखिया संघ प्रखण्ड अध्यक्ष सह मुखिया हरेराम यादव, शिक्षक सुरेश सिंह, अलगू बैठा, भगवान जी प्रसाद, राजेश कुमार, रजिया खातून, शंभु शरण चौधरी, सरोज कुमारी, परवेज़ रौशन, सरफराज अहमद,उपेंद्र कुमार, संतोष कुमार, नूरतारा खातून सहित अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
आज़ादी के इस पावन अवसर पर हम दूसरों की जिंदगी में बदलाव कैसे लाएं?
आज हम इतिहास का सिंहावलोकन करें और भविष्य का चिंतन करें,क्यों?
14 अगस्त :भारत माता के दुखद विभाजन का दिन,कैसे?