763 सांसदों के पास करीब 30 हजार करोड़ की संपत्ति-एडीआर
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि देश के सांसदों की औसत संपत्ति 38.33 करोड़ रुपये है। इनमें राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों को शामिल किया गया है। वहीं, कुल सांसदों की पूरी संपत्ति करीब 30 हजार करोड़ रुपये के आस-पास है।
भाजपा के सांसदों की पूरी संपत्ति 7,051 करोड़ रुपये
समाचार एजेंसी आईएएनएस ने बताया कि एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि लोकसभा और राज्यसभा के 763 मौजूदा सांसदों की कुल संपत्ति 29,251 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट में बताया गया कि भाजपा के कुल 385 सांसदों की पूरी संपत्ति 7,051 करोड़ रुपये है।
एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ये आंकड़े सांसदों द्वारा दायर हलफनामे से निकाले गए हैं, जो सांसदों द्वारा चुनाव के समय दायर की जाती है। रिपोर्ट में कहा गया कि सांसदों की औसत संपत्ति 38.33 करोड़ रुपये है। आपराधिक मामलों वाले सांसदों की औसत संपत्ति 50.03 करोड़ रुपये और बिना आपराधिक मामलों वाले सांसदों की औसत संपत्ति 30.50 करोड़ रुपये है।
BRS के 16 सांसदों की संपत्ति छह हजार करोड़ से अधिक
एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भाजपा के 385 सांसदों की कुल संपत्ति 7,051 करोड़ रुपये, बीआरएस के 16 सांसदों की कुल संपत्ति 6,136 करोड़ रुपये, वाईएसआरसीपी के 31 सांसदों की कुल संपत्ति 4,766 करोड़ रुपये, कांग्रेस के 81 सांसदों की कुल संपत्ति 3,169 करोड़ रुपये और आम आदमी पार्टी के 11 सांसदों की कुल संपत्ति 1,318 करोड़ रुपये है।
राज्यों में तेलंगाना के सांसद सबसे अमीर
वहीं, प्रति सांसद सबसे अधिक औसत संपत्ति वाले राज्यों में तेलंगाना सबसे आगे है। तेलंगाना के 24 सांसदों की औसत संपत्ति 262.26 करोड़ रुपये है। आंध्र प्रदेश के 36 सांसदों की औसत संपत्ति 150.76 करोड़ रुपये है और पंजाब के 20 सांसदों की औसत संपत्ति 88.94 करोड़ रुपये है।
रिपोर्ट में बताया गया कि लक्षद्वीप में सांसदों की सबसे कम औसत संपत्ति है, यहां के एक सांसद की औसत संपत्ति 9.38 लाख रुपये है। इसके बाद त्रिपुरा का नंबर आता है, जहां के तीन सांसदों की औसत संपत्ति 1.09 करोड़ रुपये है। वहीं, मणिपुर के तीन सांसदों की औसत संपत्ति 1.12 करोड़ रुपये है।
- यह भी पढ़े…………..
- आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
- बिहार में बेखौफ अपराधियों ने बीयर पीते हुए लाइव आकर पुलिस प्रशासन को दी खुली चुनौती