77वॉ स्वतंत्रता दिवस -2023 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर

77वॉ स्वतंत्रता दिवस -2023 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी रामनगर,दिनांक *15.08.2023* / *77वॉ स्वतंत्रता दिवस* के शुभ अवसर पर *श्रीमान सेनानायक महोदय* *डॉ अनिल कुमार पाण्डेय* *( आईपीएस)* के द्वारा वाहिनी क्वार्टर- गार्ड पर पूरे मान-सम्मान व हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया।सर्वप्रथम महोदय द्वारा वाहिनी शहीद स्मारक पहुंचकर ध्वजारोहण किया गया व राष्ट्र की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा रोड के किनारे झुग्गी- झोपड़ी में रहने वाले अपने ही समाज के लोग जो मुख्य धारा से अलग होकर जीवन व्यतीत कर रहे हैं के बीच पहुंचकर मिष्ठान वितरित किया गया. तत्पश्चात महोदय द्वारा वाहिनी क्वार्टर -गार्ड पहुंचकर ध्वजारोहण किया गया व राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को पूरे मान -सम्मान के साथ सलामी दी गई। महोदय द्वारा अपने संबोधन में सर्वप्रथम स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी गई व देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद को याद कर उनके संघर्ष के बारे में विस्तृत से संबोधन किया गया।

संबोधन के क्रम में महोदय द्वारा चंपारण सत्याग्रह पर विस्तृत से चर्चा की गई. संबोधन के उपरांत महोदय द्वारा वाहिनी क्वार्टर -गार्ड के आगे के मैदान में फलदार पौधे को लगाया गय।इस विशेष अवसर पर वाहिनी से सेवानिवृत्त हो चुके कर्मियों को आमंत्रित किया गया था उनकी भारी संख्या में उपस्थिति व वाहिनी के प्रति समर्पण को देखकर महोदय द्वारा काफी प्रसन्नता व्यक्त की गई. इस शुभ अवसर पर वाहिनी बैंड टीम के द्वारा देश- भक्ति/ राष्ट्रगान, मधुर गीत का प्रस्तुतीकरण किया गया. कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के मध्य मिष्ठान वितरित किया गया।आज के इस शुभ अवसर पर
श्री प्रमोद कुमार यादव-DC नक्सल
श्री राजेश कुमार- सहायक सेनानायक
श्री विनय कुमार मिश्रा- चिकित्साधिकारी
श्री अबरार अहमद – चिकित्साधिकारी
श्री कैलाश नाथ यादव -शिविरपाल
श्री अजीत प्रताप सिंह-दलनायक
श्री भगवान सिंह यादव- सूबेदार मेजर सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!