हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस
प्रभारी मंत्री ने राजेंद्र स्टेडियम में किया गया ध्वजारोहण.
जिलवासियों को अमन एवं भाईचारे का दिया संदेश
विकासात्मक कार्यों का किया उल्लेख.
विभिन्न कार्यालयों में भी फहराया गया तिरंगा.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सह जिला के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने राजेंद्र स्टेडियम में परेड की सलामी ली और राष्ट्रध्वज फहराया. उन्होंने अपने सम्बोधन में जिला में चल रहे विकासात्मक कार्यों का सारगर्भित तरीके से उल्लेख किया.
श्री सिंह ने सबसे पहले समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिको, पदाधिकारियों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों एवं समस्त सारणवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना प्रेषित की. उसके बाद उन्होंने जिला से जुड़े सभी नामचीन हस्तियों, स्वतंत्रता सेनानियों, वीर जवानों को याद करते हुए कहा कि आज के दिन हम विशेष रूप से सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उनके बलिदान एवं सर्वस्व न्योच्छावर की उनकी भावना को नमन करते हैं, देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को भी उन्होंने अपना श्रद्धासुमन अर्पित किया और कहा कि विश्व में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहाँ बड़ी संख्या में विविध भाषा, धर्म एवं संस्कृतियों को मानने वाले लोग सदियों से शांतिपूर्ण व सामाजिक सौहार्द के साथ निवास करते रहे हैं. विविधता में एकता ही हमारी सांस्कृतिक धरोहर है.
प्रभारी मंत्री ने सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे बताते हुए कहा कि आम जनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सरकार लगातार प्रयासरत है. इसी क्रम में सारण जिले में 40 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 388 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित कर स्तरीय स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जा रही है. जिला में 01 जनवरी 2023 से 31 जुलाई 2023 तक विभिन्न अस्पतालों के ओ.पी.डी. में लगभग 21 लाख एवं आई.पी.डी. में लगभग एक लाख मरीजों का उपचार सफलतापूर्वक किया गया है. राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सारण जिला को उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कांस्य पदक से सम्मानित किया गया है। सदर अस्पताल छपरा में आधुनिक मशीन के जरिए विभिन्न तरह की स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधाएँ प्रारंभ की गयी है. आगे बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधा आमजनों को आसानी से उपलब्ध कराने हेतु सरकार कृतसंकल्पित है.
शिक्षा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के बगैर समाज के प्रगति की कल्पना भी नहीं की जा सकती, इसलिए सरकार के कार्यों की प्राथमिकता सूची में शिक्षा का स्थान सर्वोपरि है. शिक्षा व्यवस्था में सुधार हेतु नित नये कठोर कदम उठाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में वर्ग 01 से 12वीं तक की कक्षा में नामांकन हेतु प्रवेशोत्सव अभियान भी चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अबतक विद्यालय से वंचित 14 हजार बच्चों का नामांकन करवाया गया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में सरकारी विद्यालयों में नामांकित हुए सभी छात्र / छात्राओं को साइकिल, पोशाक, छात्रवृति, किशोरी स्वास्थ्य योजनाओं हेतु लगभग 09 लाख छात्र / छात्राओं को मेघा सॉफ्ट पोर्टल के माध्यम से सीधे लाभुकों के खाते में राशि हस्तांतरित की गई है वित्तीय वर्ष 2022-23 में सरकारी विद्यालयों में मैट्रिक एवं इण्टरमीडियट उतीर्ण हुए छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहन, मेघावृति एवं कन्या उत्थान योजना अंतर्गत लगभग तीस हजार छात्र/छात्राओं को मेघा साफ्ट पोर्टल के माध्यम से सीधा लाभुकों के खाते में राशि को हस्तांतरित कर दिया गया है. पाठ्य पुस्तक योजना अंतर्गत जिले के लगभग 05 लाख छात्र/छात्राओं को लाभांवित किया गया है.
इसके अतिरिक्त उन्होंने बाल विकास परियोजना के तहत जिला में क्रियाशील आँगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से स्कूल पूर्व शिक्षा प्राप्त कर रहे 03 से 06 वर्ष के कुल लगभग एक लाख तीस हजार बच्चों को दैनिक पोषाहार नियमित रूप से दिये जाने, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के जरिए जिला के लगभग 2 लाख सैतीस हजार पेंशनधारियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान किये जाने, पंचायती राज व्यवस्था के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में सभी आधारभूत सुविधा को उपलब्ध कराने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिला के विभिन्न प्रखण्डों के लगभग कुल 05 लाख 72 हजार किसानों को वार्षिक छह हजार रुपये की राशि सीधे उनके खातों में डी.बी.टी के माध्यम से हस्तांतरित किए जाने, जिला में बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं ओवर लोडिंग पर प्रभावी रोकथाम हेतु लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई किए जाने, विभिन्न कौशल विकास मिशन के जरिए लगभग एक लाख से ऊपर पुरुष एवं महिला को प्रशिक्षित करने का कार्य किये जाने जिला के सर्वागीण विकास हेतु महत्वपूर्ण सड़क एवं पुल परियोजनाओं में बाधक भू-अर्जन की समस्याओं का एक-एक करके हल करने, इसके कारण दीघा-सोनपुर रेल-सह-सड़क पुल के पहुँच पथ का निर्माण, एन. एच. 19 फोरलेन निर्माण कार्य, रिविलगंज बाईपास निर्माणकार्य, शहर के डबल डेकर फ्लाई ओवर निर्माण कार्य में तेजी आने, जिला में उद्योगों की स्थापना हेतु योजनाबद्ध तरीके से प्रयास प्रारम्भ किये जाने व पहली बार इन्वेस्टर मीट का सफलतापूर्वक आयोजन करने, कृषि वानिकी योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 01 लाख 50 हजार पौधे के वितरण का लक्ष्य रखने, जिला में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत माह जनवरी 2023 से अबतक लगभग 30 करोड़ की राशि से विभिन्न तरह की योजनाओं को कार्यान्वित किये जाने, सेवा के दौरान मृत सरकारी सेवकों के 35 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की अनुशंसा करने, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लगभग 04 लाख 65 हजार कार्डों के जरिए जिला के 25 लाख से ऊपर व्यक्तियों को प्रतिमाह माह 05 किलोग्राम खाद्यान्न मुफ्त में वितरित करने, श्रम संसाधन विभाग द्वारा श्रमिकों के कल्याणार्थ सरकार की विभिन्न योजनाओं के जरिए लगभग 14 करोड़ की राशि का भुगतान श्रमिकों अथवा उनके आश्रितों के बैंक खातों में किये जाने आदि कार्यों सहित कई दर्जन उपलब्धियों को विस्तार से बताया.
इस अवसर पर विधायक डॉ सीएन गुप्ता, आयुक्त सरवानन मुरुगन, डीआईजी विकाश कुमार, जिलाधिकारी अमन समीर, उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, नगर आयुक्त सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला, अपर समाहर्ता मो मुमताज आलम, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार राय, एसडीपीओ संतोष कुमार, ओएसडी मो इमरान, नजारत उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय, डीपीआरओ कन्हैया कुमार, वरीय उपसमाहर्ता चांदनी सुमन, सहित जिला के सभी पदाधिकारी, शिक्षिका प्रियंका कुमारी, गर्ल्स स्कूल की छात्राएं, स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े
अवैध निकासी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार
मशरक में कोचिंग गई छात्रा लापता, परिजनों ने कोचिंग संचालक पर भागने का लगाया आरोप
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस