बड़हरिया की विभिन्न पंचायतों में 28 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए 8 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
* औराईं और रामपुर में वार्ड सदस्य के दो और अन्य पंचायतों के 18 पंचों के पद हैं खाली
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की औराईं व रामपुर पंचायतों के दो वार्ड सदस्यों व बहुआरा कादिर कैलगढ़ उत्तर, बालापुर, नवलपुर, सिकंदरपुर, बहादुरपुर, सदरपुर, कुड़वां, हथिगाईं, लकड़ी दरगाह, व पकड़ी पंचायतों के 18 पंचों का उपचुनाव 28 दिसंबर होना है।
बड़हरिया प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में रिक्त पड़े पंच व वार्ड सदस्य पद के नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीडीओ प्रणव कुमार गिरि और बीपीआरओ सूरज कुमार की देखरेख में आठ अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन कराया। जिनमें रामपुर पंचायत के वार्ड नंबर-8 के लिए शर्मीला देवी और औराईं पंचायत के वार्ड नंबर-13 से सीता देवी ने वार्ड सदस्य पद के नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
वहीं सिकंदरपुर पंचायत के वार्ड नंबर-13 से पंच के लिए कृष्णा यादव, बहादुरपुर वार्ड नंबर -7 से पंच पद के लिए रमाशंकर चौधरी और पकड़ी पंचायत के वार्ड नंबर-2 से लैला खातून ने पंच के लिए नामांकन का पर्चा भरा।जबकि बहुआरा कादिर के वार्ड नंबर-तीन के पंच पद के लिए सोशिला देवी,वार्ड नंबर-9 के लिए साबरा खातून और वार्ड नंबर-10 के पंच पद के लिए नसीमा खातून ने नामांकन का पर्चा भरा है।
विदित हो कि प्रखंड की औराई पंचायत का 13 नंबर वार्ड और रामपुर पंचायत का आठ नंबर वार्ड रिक्त है।इस प्रकार प्रखंड मे दो वार्ड सदस्य पद का उपचुनाव होना है.जबकि बहुआरा कादिर पंचायत में चार पंच पद तीन,नौ,दस व चौदह खाली है. वहीं कैलगढ़ उत्तर पंचायत में तीन पंच पद तीन,पांच व नौ रिक्त है तो बालापुर पंचायत में तीन पंच पद तीन,चार व पांच रिक्त है।
जबकि नवलपुर पंचायत में एक पंच पद 15 रिक्त है.वहीं सिकंदरपुर बहादुरपुर, सदरपुर, कुड़वां, हथिगाईं, लकड़ी दरगाह व पकड़ी पंचायतों में एक-एक पंच पद रिक्त है। इसकी जानकारी देते हुए आरओ सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि इसके लिए 15 दिसंबर तक नामांकन का पर्चा दाखिल किया जायेगा।वहीं संवीक्षा 16 से 18 दिसंबर तक होगी।जबकि नाम वापसी 20 दिसबर को तय है। वहीं मतदान 28 दिसंबर को होना तय किया है। जबकि इस उपचुनाव की मतगणना की तिथि 30 दिसंबर को है।
यह भी पढ़े
भारत ने प्याज़ निर्यात पर प्रतिबंध क्यों लगाया?
खाद्य सुरक्षा और पोषण का क्षेत्रीय अवलोकन 2023 का क्या तत्पर्य है?
भगवानपुर हाट की खबरें : 21 पीस फ्रूटी एवं 5 लीटर देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
डॉ अशोक के पुस्तक का कुलपति ने किया लोकार्पण, क्षेत्र में खुशी
सड़क दुर्घटना में घयाल एक महिला की हुई मौत,गांव में शव आते ही लोगो की उमरी भारी भीड़