बिहार राज्य अंडर 17बालिका फूटबाल टीम के 20 सदस्सीय टीम में रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी की 8 बेटियाँ चयनीत
बिहार टीम की कप्तान बनी रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की स्टार स्ट्राइकर साबरा खातून ।
बिहार टीम की प्रबंधक बनाई गई एकेडमी की राष्ट्रीय वरिष्ठ खिलाड़ी ममता कुमारी ।
श्रीनारद मीडिया, एस मिश्रा, मैरवा, सीवान (बिहार):
ऑल इंडिया फूटबाल फेडरेशन द्वारा गुवाहटी में 15 जून 2022 से 4जुलाई 2022 तक आयोजीत राष्ट्रीय अंडर 17बालिका फूटबाल चैम्पियनशिप हेतू घोषित बिहार की 20 सदस्सीय टीम में रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी की 8 बेटियों का चयन हुआ है ।चयनीत सारी खिलाड़ी रानीलक्ष्मिबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के आवासीय केन्द्र में रहकर शिक्षा एवं खेल का प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं ।
विदित हो कि बिहार राज्य फूटबाल संघ द्वारा बिहार फूटबाल टीम के गठन हेतू आर एल बी एस ए फाउंडेशन मैरवा को जिम्मेवारी दी गई थी ।इस प्रशिक्षण सह चयन शिविर में बिहार के विभिन्न जिलों से 38 खिलाड़ियों ने 24 मई से लेकर 12 जून 2022 तक प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया ।इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण के लिए दानापुर रेल के अनुभवी एवं वरिष्ठ फूटबाल कोच मुहम्मद सफिक को नियुक्त किया गया था वहीं सहायक कोंच के रुप में असगर हुसैन ने सहयोग किया ।
इस प्रशिक्षण सह चयन शिविर का आयोजन आर एल बी एस ए फाउंडेशन मैरवा द्वारा रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी के खेल मैदान में किया गया ।एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया की हमारे लिए गौरव की बात है कि बिहार फूटबाल संघ ने हमें बिहार की बेटियों के खेल कौशल को तराशने का कार्य दिया ।बताते चलें कि एकेडमी हीं नहीं सिवान जिला के लिए गर्व की बात है कि रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी की तेज तर्रार स्ट्राइकर साबरा खातून को इस बिहार टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, वहीं एकेडमी की सिनियर एवं अनुभवी राष्ट्रीय खिलाड़ी ममता कुमारी को बिहार टीम का प्रबंधक बनाया गया है ।
यूँ कहें तो एकेडमी के नौ बेटियों की भागेदारी इस प्रतियोगिता में हो रही है ।चयनीत खिलाड़ी इस प्रकार हैं साबरा खातून (कप्तान),श्रुति कुमारी,पल्लवी कुमारी,प्रिया कुमारी,सिन्धु कुमारी,निभा कुमारी,नीतू कुमारी,शिब्बू कुमारी शामील हैं ।
ममता कुमारी,प्रबंधक बिहार टीम
बिहार टिम को दो सेट जर्सी एवं ट्रैक सूट आर एल बी एस ए फाउंडेशन मैरवा द्वारा प्रायोजित किया गया जीसे आई एम ए सिवान के सचिव डॉ शरद चौधरी एवं मुहम्मद फरीद बाबू ने खिलाड़ियों को प्रदान किया ।खिलाड़ियों के चयन पर डॉ शरद चौधरी,डॉ शशिभूषण सिन्हा,डॉ अशोक कुमार,डॉ राम एकबाल प्रसाद गुप्ता,डॉ रामाजी चौधरी,डॉ संगीता चौधरी,डॉ रीता सिन्हा,डॉ आर एन ओझा,डॉ सत्य प्रकाश,डॉ जाग्रीती ,मुहम्मद फरीद बाबू,वरिष्ठ बिहार फूटबाल रेफरी धर्मनाथ यादव,आर एल बी एस ए फाउंडेशन के निदेशक राजीव लोचन मिश्रा,हेमंत कुमार पाठक,अन्तर्राष्ट्रीय फूटबालर अमृता कुमारी सहीत सैकडों की संख्या में खेल प्रेमियों ने बधाई एवम शुभकामनायें दी है ।
यह भी पढ़े
पच्चीस लीटर स्पिरिट के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
मशरक में चुल्हे से निकली चिंगारी ने लिया विकराल रूप, लाखों की संपत्ति जलकर राख
चांद कुदरिया गांव में आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को लेकर मारपीट, एक दर्जन घायल
शराब मामले में फरार आरोपी लखन यादव के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार
मछली पालन किये गये तालाब में खातेदारों ने डाला जहर हजारों की संख्या में मरी मछलियां – छेदी पाल