हुसैनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 8 डाक्टरों ने दिया योगदान

हुसैनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 8 डाक्टरों ने दिया योगदान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ आर के चौधरी‚ हुसैनगंज सीवान (बिहार)

सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 8 डाक्टरों ने योगदान दिया है इस संबंध में स्वास्थ्य मैनेजर एसरारूल हक उर्फ डिजू ने बताया कि 4 नियमित डाक्टरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में योगदान दिया है उनमें डा. अनुराधा कुमारी, डा. परवेज़ आलम, डा. निरज कुमार निराला व कन्हैया जी चौधरी हैं जबकि प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महुवल में डा. मनीष कुमार, एपीएचसी करहनु में

 

डा. चंदन कुमार व डा. अंशु अंकित, एपीएचसी बघौनी में डा. शशिकांत कुमार ने योगदान दिया है प्रखंड के अस्पताल में महिला डाक्टर अनुराधा कुमारी की योगदान को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कर महिलाओं में काफी खुशी देखा जा रहा है क्योंकि कई वर्षों से वहाँ किसी महिला डाक्टर की नियुक्ति नहीं हुई थी जिसके कारण क्षेत्र की महिलाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था उन्हें मजबूरी में झोला छाप डाक्टरों के

 

भरोसे ईलाज कराना पड़ता था जहाँ पर उन महिलाओं का दोहन होता था विशेष रूप से प्रसूति महिलायें जो अस्पताल में भर्ती होती थी उनका समुचित ईलाज नहीं हो पाता था नर्सों के भरोसे उनका ईलाज राम भरोसे होता था थोड़ी सी समस्या आती थी तुरंत सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया जाता था वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी डाक्टरों की बहुत कमी थी अब सभी समस्यायें दूर हो गयी है पर ये देखना है कि क्या नये डाक्टर अपना कीमती समय ग्रामीण क्षेत्रों में दे पायेंगे बहुत से ऐसा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जो प्राईवेट घरों में चल रहा है वहाँ पर मरीजों और डाक्टरों के लिए कोई अच्छी ब्यवस्था नहीं है. वहाँ दवा की भी घोर कमी है

 

यह भी पढ़े

अभी और होगी बारिश, क्या है मौसम विभाग का ताजा अनुमान.

सड़क हादसों में लापरवाही से 1.20 लाख मौतें, 2020 में रोजाना 328 लोगों की गई जान.

देश में 11 दिन में लगाई गईं 10 करोड़ डोज, कोरोना के सक्रिय मामलों में इजाफा.

चरणजीत सिंह चन्‍नी होंगे पंजाब के नए सीएम.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!