ब्रिटानिया एजेंसी के मालिक से 8 लाख की छिनतई
:पटना में दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम,
भतीजी की शादी के लिए निकाले थे पैसा
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
बिहार की राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में ब्रिटानिया एजेंसी के मालिक से दिनदहाड़े 8 लाख रुपए छीन बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। तकियापुर पुलिस चौकी से चंद कदम दूर स्थित केनरा बैंक से आठ लाख रूपए निकासी कर अपने स्कूटी से अपने पार्टनर के साथ जा रहे ब्रिटानिया एजेन्सी संचालक से बाइक सवार बदमाशों ने रूपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
घटना शुक्रवार को थाना क्षेत्र के तकीयापर के पास की है। इस संबंध में अवस्थीघाट निवासी प्रमोद जयसवाल ने स्थानीय थाना में बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना के बारे में पीड़ित जयसवाल ने बताया कि भतीजी के शादी के लिए वह अपने ब्रिटानिया एजेन्सी के पार्टनर के साथ नगर के तकीयापर राजपति पैलेस स्थित केनरा बैंक से आठ लाख रूपए निकासी कर बैग में रख
कर बैंक से बाहर निकल कर अपने ऑफिस जाने के लिए पार्टनर रंजीत कुमार को बैग पकड़ा स्कूटी स्टार्ट करने लगे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश तेजी आए और रूपए से भरा बैग मेरे पार्टनर रंजीत से छीनने की कोशिश करने लगे। खींचतनी में रंजीत गिर गया। जिससे बैग का फीता टूट गया। जिसके बाद रूपए से भरा बैग बदमाश लेकर तेजी से भागने लगे। हम कुछ समझ पाते तब तक बदमाश तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए फरार हो गये।
इस संबंध में घटना स्थल की जांच कर रहे दरोगा मेघनाथ गुप्ता ने बताया कि दो बाइक सवार बदमाश केनरा बैंक से आठ लाख रुपए निकाल कर जा रहे व्यक्ति से छीनकर फरार हो गए है। मामले का लिखित आवेदन मिला है। जांच की जा रहे है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़े
तेरी मंद मंद मुसकनिया पर बलिहार राघव जी