मशरक की खबरें * ओवरलोड बालू लदा 8 ट्रक जप्त,3 चालक गिरफ्तार 5 फरार, प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर पर जिला खान निरीक्षक के द्वारा अवैध बालू लदे ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमें 8 ओवरलोड बालू लदा ट्रक को जप्त किया गया जिसमें छापेमारी में पुलिस बल को देख 5 चालक चालक फरार हो गया वही 3 चालक को पुलिस बल की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में जिला खान निरीक्षक कुंवर विजेन्द्र प्रताप शाही ने थाना पुलिस के हवाले जप्त ट्रक को कर दिया वही प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि अवैध बालू लदे ट्रक के खिलाफ लखनपुर गोलम्बर पर अभियान चलाया गया जिसमें ओवरलोड बालू लदा 18 चक्का का 1 ट्रक , 12 चक्का का 2 ट्रक ,10 चक्का का 3 ट्रक और 6 चक्का का 2 ट्रक जप्त किया गय। वही जप्त ट्रकों में 4 ओवरलोड बालू लदा था और 4 का चालान फेल हैं। मामले में थाना पुलिस प्राथमिकी कांड संख्या 153/23 दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
जाति आधारित गणना के दूसरे चरण के प्रशिक्षण का बीडीओ ने किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण की तैयारी हेतु मशरख प्रखंड मुख्यालय के निर्वाचन कोषांग एवं मनरेगा भवन में चल रहे प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रखंड चार्ज पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. आशिफ ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वे प्रशिक्षण कक्ष में काफी देर तक रुके एवं चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुआयना किए।
इसके बाद वे प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों से बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण के सामान्य अनुदेश के बारे में चर्चा किए। साथ ही, सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षक से आग्रह किए कि आप लोग प्रशिक्षण को काफी गंभीरता पूर्वक ले एवं अगर कहीं भी कोई संशय या प्रश्न मन में आए तो निसंकोच होकर अपने मास्टर ट्रेनर से पूछें ताकि उनके मन में किसी भी प्रकार की कोई शंका एवं संकोच नहीं रह सके।
वह चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम से काफी संतुष्ट दिखे। लगातार तीसरे दिन भी मास्टर ट्रेनर पिंटू रंजन, संतोष कुमार सिंह, रहमत अली मंसूरी, विक्की कुमार पाठक आदि मौजूद थे एवं इनके द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
यह भी पढ़े
इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2022 क्या है?
न्याय प्रणाली की दक्षता एवं निष्पक्षता में सुधार के लिये क्या उपाय है?
बॉलीवुड के युवा कलाकार काबिल व मेहनती हैं लेकिन हम आसानी से मैदान नहीं छोड़ेंगे : सलमान खान
विश्व बैंक द्वारा भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान क्या है?