एनडीए के सात साल में सर्वाधिक 8 महिलाएं राज्यपाल बनीं, 27 नये मंत्री ओबीसी समुदाय से
नया मंत्रिपरिषद जनता के हर वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करेगा – सुशील कुमार मोदी
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व राज्य सभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के सात साल में अब तक सर्वाधिक आठ महिलाएँ राज्यपाल बनायी गईं।
राज्यों में संवैधानिक व्यवस्थाओं की रक्षा का गुरुतर दायित्व महिलाओं के साथ-साथ पिछड़े, अतिपिछड़े और दलित समाज के लोगों को भी सौंप कर उनका मान बढ़ाना सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा कदम है।
ये ऐसे वर्ग हैं, जिनको राजभवन का आसन देेने में कांग्रेस सरकारें संकुचित नजरिया अपनाती थीं ।
.
मंत्रिपरिषद विस्तार में भी प्रधानमंत्री ने पिछड़ा-अतिपिछड़ा और दलित समाज के लोगों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया।
ओबीसी वर्ग से 27 मंत्री बनाये गए।
प्रधानमंत्री ने ज्ञान और तकनीक के विभिन्न क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के साथ लंबा अनुभव रखने वाले सांसदों को मंत्री बनाकर गवर्नेंस की गुणवत्ता को नई ऊँचाई दी है।
यह मंत्रिपरिषद जनता के हर वर्ग की आकांक्षाओं को तेजी से पूरा करेगा।
यह भी पढ़े
महुआरी पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर अपराधियों ने हमला कर लुटे 60 रूपया लुटे
सीवान नगर परिषद के कर्मियो ने मांगों के समर्थन में निकाला पैदल मार्च
भारतीय सेना प्रमुख इटली के कैसिनो शहर में एक स्मारक का उद्घाटन करेंगे,क्यों?
घर में बनाएं किचन गार्डन, उगाएं सब्जियां.
दलित वोटों की सबसे बड़ी दावेदार भाजपा; कांग्रेस की तो इच्छाशक्ती ही नहीं-अभय कुमार दुबे.
सड़क दुघर्टना में घायल वृद्ध शिक्षक की पटना में इलाज के दौरान मौत