60 लाख रूपए का 800 ग्राम सोना जब्त, बक्सर में पुलिस ने रेलवे के कर्मचारी को पकड़ा
आयकर विभाग को दी सूचना
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बक्सर में पुलिस ने 800 ग्राम सोना बरामद किया है। इसकी कीमत 60 लाख रुपए है। रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्कार्पियो गाड़ी से दो लोग पटना से बक्सर की ओर सोना लेकर जा रहे हैं। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने दलसागर टॉल प्लाजा के पास कार्रवाई की है।
एक संदिग्ध स्कार्पियो गाड़ी को रोका गया और तलाशी के दौरान उसमें 8 पीस सोना के बिस्कुट पाए गए। इनका कुल वजन 800 ग्राम बताया गया है। वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। इसमें से एक रेलवे विभाग के कर्मचारी है।
फिलहाल, पुलिस ने आयकर विभाग को मामले की सूचना दी है।हिरासत में लिए गए व्यक्तियों में से एक की पहचान विवेक रंजन, पिता स्वर्गीय अरुण कुमार, निवासी नेहरू नगर,पाटलिपुत्र, पटना के रूप में हुई है। वह रेलवे विभाग में वरीय प्रशाखा अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। दूसरे व्यक्ति का नाम गुंजन कुमार, पिता राजकिशोर प्रसाद, निवासी मानकीपुर, थाना कादिरगंज पटना है, जो वाहन चालक है,सीबीआई को पुलिस ने दी सूचना बरामदगी में 800 ग्राम सोने के साथ एक स्कार्पियो गाड़ी भी जब्त की गई है।
पुलिस ने मामले की जानकारी सीबीआई पटना, आयकर विभाग और रेलवे विभाग को दे दी है। जांच एजेंसियां मामले की तहकीकात कर रही हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि बरामद सोने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।
विवेक रंजन और गुंजन कुमार से पूछताछ के आधार पर पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह सोना कहां से आया और इसे कहां ले जाया जा रहा था।घटना ने रेलवे कर्मचारी की संलिप्तता को लेकर विभागीय सतर्कता बढ़ा दी गई है। आयकर विभाग और सीबीआई को मामले की गहन जांच के लिए सूचना दी गई है।
यह भी पढ़े
27 दिसंबर को छपरा में जदयू जिला कार्यकारिणी की बैठक सह कार्यकर्ता सम्मेलन होगी
शादी से नाराज परिजनों की नाराजगी से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या
51 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा स्थापना को लेकर निकलेगी कलश शोभायात्रा
पल्स पोलियों अभियान: सदर प्रखंड के पुरैना गांव में बच्चों को पोलियों ड्रॉप पिलाकर हुआ शुभारंभ
सिसवन की खबरें : पैक्स चुनाव को लेकर 22 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में हरिहरपुर लालगढ़ की अनामिका कुमारी का चयन
सिधवलिया की खबरें : 15 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार