बसडीला ब्रम्ह स्थान पर 81वें नव दिवसीय अखण्ड रामनाम यज्ञ प्रत्येक वर्ष की भांति शुरू
शनिवार से अखंड राम धुन एवं प्रवचन शुरू है जो नौ दिनों तक लगातार 216 घंटे चलेगा
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के बसडीला ब्रम्ह स्थान पर चल रहे नव दीवसीय अखंड राम नाम यज्ञ मे भक्तो की जन सैलाब उमड रही है।पाॅचवे दीवस अखण्ड जय सीया राम जय जय सीया राम अखण्ड महायज्ञ मे बसडीला,मिश्रवलिया,परासखान,सकड्डी,नैनी,अशोक नगर तुरकवलिया,उमधा,फकुली आदि गाॅवो के अतिरिक्त दूसरे गाॅवो व प्रखंडो से भी यज्ञ मे महामंत्र जपने व कमल ऋषि ब्रम्ह बाबा का पूजा अर्चना कर अलग अलग जिलो व राज्यो से आये प्रवचन कर्ताओ के ज्ञानामृत से लाभान्वित होने के लिए भक्तो का जन सैलाब उमरने लगा है।
नर नारी व भक्तो ने ब्रम्ह बाबा का पूजा अर्चना कर जय सीयाराम महामंत्र का कीर्तन गाया और प्रवचन कर्ताओ के ज्ञानामृत वचनो से अपने ज्ञान का विस्तार किया और पूजा अर्चना कर घर लोटे।
हलाकि अखण्ड राम धून और होम शनिवार से ही जाडी है जो नव दिवस तक लगातार 216 घंटो तक जाडी रहेगा।यज्ञ की पूर्णाहुति 14 फरवरी को संध्या चार बजे के बाद शुरू होगा।
इसके बाद प्रवचन और भंडारा का चलेगा।यज्ञ समिति के अध्यक्ष सुरेश सिंह जी ने बताया कि दूर दराज से आने वाले भक्तो को रात्रि मे ठहरने व भोजन का व्यवस्था समिति द्वारा किया गया है।जन सहयोग से इतने बडे यज्ञ का संचालन जन कल्याण व सनातन धर्म के उत्तथान हेतु 81 वर्षो से अनावरत जारी है।
इस अवसर पर यज्ञ समिति के अमीतांशु भूषण मिश्र,दीन बंधु सिंह उर्फ नेताजी,हरिवल्लभ मिश्रा, पूर्व मुखिया अजय सिंह,शिव संकर सिंह, अर्जुन सिह,हरि नारायण सिंह,बबलु मिश्र, वैभव मिश्र,मुंशी सिह ,सुरेन्द्र मिश्रा आदि सहयोग व भक्तो की सेवा मे तत्पर थे।
यह भी पढ़े
बौद्ध मंदिर में मनाया गया सांसद कविता सिंह का जन्मदिन
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम समसामयिक है -आचार्य रजनीश
डिजिटल अभिनंदन-बैंक मित्रों का संवर्ग तैयार करने पर कार्यशाला आयोजित
कलश यात्रा के साथ बसतपुर में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की भव्य शुरुआत
गोरेयाकोठी में बीडीसी की बैठक में विकास योजनाओं पर हुई चर्चा