सारण में रविवार को 84 अभियुक्त हुए गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा . सारण पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यरत है. प्रत्येक दिन छापेमारी कर धर पकड़ की करवाई भी की जाती है. इसी क्रम में रविवार को सारण जिला के विभिन्न कांडों के 84 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
एक दिन के भीतर की गई कारवाई की गिरफ्तारी में दहेज हत्या कांड में 1, लूट के कांड में 2, डकैती के कांड में 1, हत्या के प्रयास के कांड में 9, चोरी के कांड में 4, एससी एसटी के कांड में 5, उत्पाद अधिनियम में 31, वारंट में 13, तथा अन्य कांड में 18 गिरफ्तारियां शामिल हैं. साथ ही 38 वारंट के तथा 1 कुर्की के मामले का निष्पादन किया गया.
इसके अतिरिक्त अवैध मादक पदार्थ के रूप में 355 लीटर देसी शराब, 7:5 लीटर विदेशी शराब तथा 4 किलोग्राम गांजा जप्त किये गए. वाहन जांच के दौरान 50500रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई. इसके साथ एक दिन में 1 मोटरसाइकिल, 2 ट्रैक्टर, 1 ट्रक, 1साईकिल तथा 1 अपहृता तथा 12370 नगदी बरामद किए गए.
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : जमीन विवाद को लेकर युवक से मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
निरंकारी मिशन का सत्संग कार्यक्रम आयोजित,पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण
पाँच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस करेंगे शुभारंभ
सिसवन की खबरें : बिजली विभाग पेड़ पर ही बिजली का लगा रहा मीटर
सीवान के मंतव्य राज पांडेय को जेपी विश्वविद्यालय से मिला डाक्टरेट की उपाधि