Breaking

मिजिल्स-रूबेला टीका से वंचित 88 फीसदी बच्चे टीकाकृत

मिजिल्स-रूबेला टीका से वंचित 88 फीसदी बच्चे टीकाकृत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

टीकाकरण से वंचित शत प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण का निर्देश

आउटब्रेक इलाकों में 05 साल तक के सभी बच्चों को पिलायें विटामिन ए की दवा

श्रीनारद मीडिया, अररिया, (बिहार):

जिले के चिह्नित इलाकों में मिजिल्स-रूबेला आउटब्रेक के बाद प्रभावित इलाकों में टीकाकरण का कार्य युद्धस्तर पर संचालित किया जा रहा है। पूर्व में विशेष अभियान संचालित करते हुए टीकाकरण से वंचित बच्चों को चिह्नित किये गये हैं। वंचितों के टीकाकरण का कार्य अब अपने अंतिम चरण में है। सर्वेक्षण के आधार पर टीका के प्रथम डोज से वंचित कुल 9516 व दूसरे डोज से वंचित 9685 बच्चों के साथ-साथ टीका के अतिरिक्त खुराक के लिये 2710 बच्चे चिह्नित किये गये हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2023 तक देश को मिजिल्स-रूबेला के मामलों से पूर्णत: मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित है। निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के उद्देश्य से सिविल सर्जन की अध्यक्षता में संबंधित मामलों की समीक्षा को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गयी। इसमें कई जरूरी निर्देश दिये गये।

शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करायें सुनिश्चित

मिजिल्स-रूबेला टीकाकरण से संबंधित मामलों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक में सिविल सर्जन ने यथाशीघ्र टीकाकरण से वंचित शतप्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य इकाईयों द्वारा विशेष अभियान संचालित कर वंचित बच्चों को चिह्नित किया गया है। लिहाजा ऐसे बच्चों को टीका के संबंधित डोज से टीकाकृत करते हुए पांच साल से कम उम्र के सभी बच्चों को विटामीन ए की दवा पिलाने का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं मिजिल्स-रूबेला प्रभावित इलाकों में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्रभ्रमण करते अद्यतन स्थिति से जिला प्रतिरक्षण कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश सिविल सर्जन ने बैठक में दिया।

टीकाकरण मामले में जिले की उपलब्धि 88 फीसदी

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज ने बताया कि सर्वे के आधार पर टीका के प्रथम डोज से वंचित कुल 9516 व दूसरे डोज से वंचित 9685 बच्चों के साथ-साथ टीका के अतिरिक्त खुराक के लिये 2710 बच्चे कुल 21 हजार 911 बच्चे चिह्नित किये गये हैं। इसमें अब तक संचालित अभियान के क्रम में 19 हजार 358 बच्चों को टीका के निर्धारित डोज से आच्छादित किया जा चुका है। शेष 2553 बच्चों को टीकाकृत करने के लिये विभाग द्वारा विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। वंचितों के टीकाकरण मामले में फिलहाल जिले की उपलब्धि 88 फीसदी के करीब है। जल्द ही टीका से वंचित शत प्रतिशत बच्चे टीकाकृत होंगे।

जागरूकता संबंधी गतिविधियों में लायें तेजी

सिविल सर्जन ने शतप्रतिशत वंचित बच्चों के टीकाकरण को लेकर क्षेत्र में जागरूकता संबंधी गतिविधियों में तेजी लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत टीकाकरण के लिये विशेष कार्ययोजना तैयार कर नियमित टीकाकरण सत्र संचालित किये जायें। ताकि अधिक से अधिक वंचितों का टीकाकरण संभव हो सके। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र में माइकिंग, संगोष्ठी के आयोजन व धर्म गुरू व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से उचित सहयोग प्राप्त कर अभिभावकों को अपने बच्चों के टीकाकरण के लिये प्रेरित व प्रोत्साहित करने की बात कही।

यह भी पढ़े

शिशु एवं छोटे बच्चों के स्तनपान एवं सुपोषित आहार की आवश्यकता को ले प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

बाराबंकी  की खबरें : मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन

महादेवा व कुन्तेश्वरधाम में जलाभिषेक कर श्रद्धालु पाते है मनोवांक्षित फल

 देश दुनिया की अब तक के खास समाचार  

चोरों ने बंद घर से चुरायी लाखों रुपये की संपत्ति

Leave a Reply

error: Content is protected !!