सीवान में  आयोजित नेशनल लोक अदालत में 888 मामले निष्पादित

सीवान में  आयोजित नेशनल लोक अदालत में 888 मामले निष्पादित
* पूरे दिन वादकारियों का लगा रहा तातां

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, डॉ विजय कुमार पाण्डेय, सीवान (बिहार):


नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सीवान के तत्वावधान में आल मैटर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 888 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।

मामलों के निष्पादन के लिए कुल13 न्यायिक बेचो का गठन किया गया था। सभी न्यायिक बेंचो के द्वारा मामलों का निष्पादन देर शाम तक किया जाता रहा।जिन 888 मामलों का निष्पादन किया गया। उसमें बैंक के 359 मामले, जबकि अपराधिक सुलहनिय वाद के 529 एमएसीटी के दो , मैट्रिमोनियल वाद के तीन , ग्राम कचहरी 62 मामले शामिल हैं।

वहीं बैंकों के द्वारा दो करोड़,एक लाख, चौदह हजार ,छह सौ पचिस रुपए का समझौता विभिन्न वादों में किया गया।

इसके पूर्व सुबह10.30 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज मोतिश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर नेशनल लोक अदालत का विधिवत उदघाटन किया।

कार्यक्रम में सभी न्यायिक पदाधिकारी पैनल एडवोकेट पीएलवी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार सिंह ने किया।

यह भी पढ़े

 खरमास  में इन कामों की है सख्त मनाही

खरमास के कारण मांगलिक कार्यों पर एक बार फिर रोक लगेगी

सरकार बनी तो महिलाओं को प्रत्येक महीने 2500 रुपए मिलेंगे- तेजस्वी यादव

क्या आप शतरंज सम्राट’ गुकेश को जानते है ?

वैवाहिक जीवन की कहानी को हाथों पर मेहंदी के माध्यम से सजाई गई है

नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा-राहुल गांधी

मोबाइल छीन कर भागे अपराधियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Leave a Reply

error: Content is protected !!