पटना में 24 घंटे में 89 अपराधी गिरफ्तार
ट्रैफिक पुलिस चला रही स्पेशल ड्राइव, बिना लाइसेंस की 42 गाड़ियां जब्त
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जांच अभियान चला रही है। अपराध पर लगाम लगाने के लिए अलग-अलग इलाकों में लगातार छापेमारी की जा रही है। नाकों पर भी वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में पिछले 24 घंटे के अंदर हत्या, लूट समेत कई मामलों में फरार चल रहे 89 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से नगदी के अलावा 2600 लीटर शराब और कई सामान बरामद किया गया है। हर इलाके में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
जिले के सभी एसडीपीओ लेवल के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। जांच के समय वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रह रहे है। नाकों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। हर आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। 89 अपराधियों की गिरफ्तारी मर्डर – 3 लूट – 1 मर्डर अटेम्प्ट- 8 एससी एसटी- 3 पुलिस पर हमला -4 गंभीर धारा- 15 हल्की धारा- 32 शराब तस्करी- 12 शराब पीने का मामला 14 वहीं, पटना ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक रुल को तोड़ने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है। इसके लिए पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने खाका भी तैयार कर लिया है।
पटना में बुधवार को ट्रैफिक डीएसपी 2 अनिल सिंह के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 42 गाड़ियों को जब्त किया है। अनिल सिंह ने बताया है कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा स्मैक की पुड़िया बरामद चेकिंग अभियान में भारी मात्रा में स्मैक की पुड़िया बरामद हुई है। साथ ही दो तस्कर भी गिरफ्तार हुए हैं।
गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के चितकोहरा गोलंबर के पास वाहन चेकिंग के दौरान गर्दनीबाग थाने की पुलिस को देख बाइक सवार दो युवक भागने लगे, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।दोनों युवक की तलाशी ली गई। तलाशी में एक युवक के पास से 523 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया है। वहीं, दोनों तस्करों के पास से दो मोबाइल फोन और एक बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है। बरामद स्मैक की कीमत का आंकलन किया जा रहा है।
यह भी पढ़े
हमको तो लगता है कि लालू बुढ़ापा में सठिया गए हैं- सांसद लवली आनंद
एसपी ने बड़हरिया थाने का किया औचक निरीक्षण
भारत की ट्रेन पाकिस्तान में क्यों खड़ी है?
फसल चक्र विधि से खेती करने से होगा मृदा में सुधार व मिलेगी मृदा को खाद