महाराजगंज सांसद सिग्रीवाल के सांसद निधि से 89 लाख रुपये उड़ाने वाला
साइबर अपराधी साहेबगंज में गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार के महाराजगंज से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को भी साइबर अपराधियों ने नहीं बख्शा था. साइबर अपराधियों ने उनके चेक की क्लोनिंग कर उनके सरकारी खाते से 1-2 लाख नहीं, बल्कि पूरे 89 लाख रुपये निकाल लिए थे. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और एक-एक कर मामले में संलिप्त 5 लोगों को धर दबोचा.
पुलिस ने इस मामले में कोलकाता में काम करने वाले अतुल शक्ति को साहेबगंज स्टेशन से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी अतुल शक्ति सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. वह बीआइटी मेसरा रांची से पढ़ा है. उसके पिता साहिबगंज जिरवाबाड़ी में मेडिकल दुकान चलाते हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि 4 नवंबर 2020 को एक ही दिन में दो चेक की क्लोनिंग की गई और फर्जी तरीके से 47 और 42 लाख रुपये यानी कुल 89 लाख रुपये की निकासी की गई. ये निकासी महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के सांसद निधि खाते से की गई थी.
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को इस धोखाधड़ी के बारे में इस साल फरवरी में पता चला. शुरुआती जांच में पता चला कि सांसद के सरकारी खाते के क्लोन चेक के जरिए ये पैसे निकलवाए गए हैं. पुलिस जांच में यह भी पता चला कि 89 लाख रुपये की यह रकम महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में संदीप नाम के एक व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं. इन जानकारियों के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू की गई.
मोबाइल लोकेशन के आधार पर बिहार पुलिस कोलकाता से युवक का पीछा कर रही थी. बुधवार की सुबह हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस से साहेबगंज यहां उतरते ही उसे पकड़ लिया गया. साहेबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि सांसद सिग्रीवाल की सांसद निधि से लाखों की अवैध निकासी के मामले में तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया है. पटना पुलिस ने आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया है.
यह भी पढ़े
विवाह संस्कार के समय कितने फेरे लेने चाहिए, चार या सात फेरे?
बस स्टैंड पर बाथरूम गई नवविवाहिता एक घंटे तक नहीं लौटी, पति खोजने निकला तो खिसक गई पैरों तले की जमीन