8वीं पास, जलेबी की दुकान और अब 200 करोड़ की टैक्स हेराफेरी! कुछ ऐसे हैं JDU MLC राधाचरण सेठ
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
अरबों की संपत्ति के मालिक जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ वैसे तो आठवीं तक की पढ़ाई किए हैं, मगर अब उनके अंडर में चार्टर अकाउंटेंट से लेकर एमबीए पास लोग काम करते हैं। उनके पैसों का हिसाब-किताब रखते हैं। जवानी के दिनों में आरा रेलवे स्टेशन के पास जलेबी की पुश्तैनी दुकान पर जलेबी बेचा करते थे। बिहार की बालू नीति ने राधाचरण सेठ की किस्मत बदल दी। बालू से उन्होंने ऐसा नोट छापा कि इसकी धमक प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग तक पहुंच गई। तीन-चार बार की छापेमारी और घंटों की पूछताछ के बाद फाइनली राधाचरण सेठ को बुधवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि उन्होंने 200 करोड़ रुपए से अधिक की टैक्स चोरी की है।
राधाचरणसेठ को साथ ले गई ईडी की टीम
माना जा रहा है कि गुरुवार को राधाचरण सेठ को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले बुधवार अहले सुबह ईडी की टीम ने राधाचरण सेठ के पटना के दो और आरा के चार ठिकानों पर दबिश दी। स्थानीय पुलिस, सीआरपीएफ के जवानों के साथ ईडी की चार टीम ने छापेमारी की। पटना स्थित उनके सरकारी और पटेल नगर स्थित निजी आवास के साथ-साथ आरा के बाबू बाजार स्थित आवास, रेलवे स्टेशन के पास अनाइठ बिहारी मिल फार्म हाउस, होटल और दूसरे जगहों पर छापेमारी की गई। इसकी जानकारी जैसे ही उनको समर्थकों और जानने वालों को लगी काफी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंच गए। मगर ईडी की टीम ने मेन गेट को बंद कर दिया। दिनभर टीम आवास के अंदर कागजात को खंगालती रही। देर शाम राधाचरण सेठ को अपने साथ लेकर चली गई।
JDU MLC के कोड का डिकोड कर रही ED
सूत्रों का कहना है कि राधाचरण सेठ के ठिकानों से हिसाब-किताब के कागजात, प्रॉपर्टी के कागज और कारोबार से जुड़े कई दस्तावेज जब्त किए गए। उनके खिलाफ अवैध बालू के कारोबार से अरबों की संपत्ति जमा करने का आरोप है। जिससे उन्होंने बिहार के विभिन्न जिलों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मुंबई, बेंगलुरु, हरिद्वार और झारखंड सहित कई जगहों पर प्रॉपर्टी खरीदी। जिसको लेकर लगातार जांच चल रही है। छापेमारी में उनके आवास से जब्त कागजातों में कई ऐसी डायरी मिली है, जिसमें कोडवर्ड में लिखा गया है। इसमें शब्दों के साथ अंकों का इस्तेमाल किया गया है। हिसाब-किताब भी कोडवर्ड में है। ईडी इसे डीकोड करने में जुटी है।
बालू का नोट कनेक्शन खंगाल रही ईडी की टीम
ED ने पिछले दिनों राधाचरण सेठ और उनके बेटे कन्हैया से लंबी पूछताछ की थी। राधाचरण सेठ से 30-31 अगस्त को दो दिनों तक लगभग 13 घंटे पूछताछ की थी। उनके बेटे कन्हैया कुमार से एक सितंबर को पूछताछ की गई थी। जिसमें बालू के अवैध कारोबार, दूसरे प्रदेश में बालू कारोबारियों से रिश्ते, बालू के अवैध कारोबार में सहयोगियों से पैसे बंटवारा के तरीके, अवैध कमाई से खरीदी गई प्रॉपर्टी सहित अन्य सवाल पूछ गए थे।
यह भी पढ़े
भागलपुर दियारा का आतंक मंटू यादव हथियार समेत गिरफ्तार
शिवरात्रि को लेकर मेंहदार मंदिर में भक्तों ने किया अभिषेक
सखा हो तो भगवान कृष्ण एवं सुदामा की तरह…. आचार्य अमित जी महाराज
ट्रक पर लोड भुसी के नीचे से भोजपुर पुलिस ने शराब की बड़ी मशाल बरामद की
रघुनाथपुर : तस्करी के लिए पशुओं को ले जा रही तेज रफ्तार पिकप के ठोकर से एक बच्ची हुई घायल