बिहार के गोपालगंज में फॉर्च्यूनर से मिले 9.91 लाख कैश
बोलेरो व ऑटो की टक्कर में आधा दर्जन यात्री घायल
दिल्ली में गुर्गे के साथ दबोचा गया बिहार का सीरियल किलर
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी है. यूपी- बिहार के चेकपोस्ट पर वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है. वाहन जांच के दौरान शुक्रवार को कुचायकोट पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने फॉर्च्यूनर गाड़ी से तीन हथियार और 15 गोली के साथ 9 लाख 91 हजार 500 कैश जब्त किया है. वहीं, वाहन में सवार गुजरात और मध्य प्रदेश के पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे कुचायकोट थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि वाहन जांच के दौरान कुचायकोट थाने की पुलिस ने फॉर्च्यूनर गाड़ी से पांच लोगों को हिरासत में लिया है. इन लोगों के पास से तीन हथियार, 15 गोली और कैश बरामद किया गया है. हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक ये सभी लोग गुजरात और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. गुजरात से असम जाने के दौरान यूपी- बिहार के गोपालगंज में स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर पुलिस ने कार्रवाई की है.
पुलिस ने पकड़े गये लोगों की पहचान गुजरात के अहमदाबाद जिले के न्यू इंडिया कॉलोनी निवासी दिनेश सिंह, गुजरात के बनस्कटा जिले के कतरबत्ता निवासी शैलेश भाई, कठियाबाढ़ जिले के भाव नगर थाना क्षेत्र के मकवाना निवासी अश्विनी कुमार के अलावा मध्यप्रदेश के भिंड जिले के भिंड निवासी रविकांत शर्मा और भिंड जिला के पादरी निवासी भागीरथ सिंह के रूप में की है. पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने असम के किसी मंदिर में जाने की बात कही है.
वहीं, एसपी का कहना है कि पकड़े गये सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं जब्त तक हथियार दुनाली और एकनाली बताये जा रहे हैं. कार्रवाई के बाद पुलिस ने चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच में सख्ती बढ़ा दी है. एसपी का कहना है कि जांच के बाद स्पष्ट हो पायेगा कि हथियार और कैश कैसा है और इसका इस्तेमाल कहां पर होना था. एसपी का कहना है कि जिलाभर के थानों की पुलिस को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कड़ाई से वाहनों की जांच-पड़ताल करने का निर्देश दिया गया है.
बिहार के बगहा जिले में शुक्रवार की सुबह बगहा एवं वाल्मीकि नगर एनएच 727 नयागांव-रामपुर के समीप तेज गति से आ रहा एक बोलेरो यात्रियों से भारी ऑटो में जोरदार टक्कर मार फरार हो गया. जिस दौरान ऑटो में सवार आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. वहीं घायल एक महिला ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. जबकि एक व्यक्ति की बेतिया रेफर के दौरान रास्ते में ही लौरिया के समीप मौत हो गयी.
मिली जानकारी के अनुसार ऑटो में सवार सभी यात्री मौनी अमावस्या स्नान को लेकर वाल्मीकिनगर स्थित त्रिवेणी संगम जा रहे थे कि अचानक बोलेरो एवं ऑटो में जोरदार टक्कर हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर लौकरिया थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. केबीएन सिंह ने घायलों की प्राथमिक उपचार किया. वहीं एक घायल व्यक्ति फेकु राय की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. जिसकी रास्ते में ही मौत हो गयी. वहीं पन्ना देवी (45 वर्ष) की अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गयी.
जबकि अन्य सभी घायलों का चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है. प्रभारी उपाधीक्षक ने बताया कि घायलों में मंगलपुर-औसानी पंचायत के वार्ड नंबर 9 मंगलपुर निवासी गीता देवी, गिरिजा देवी, सपना कुमारी व सुमन कुमारी शामिल है. वे सभी खतरे से बाहर है. बता दें कि दोनों मृतक भी मंगलपुर निवासी थे. वहीं इस घटना में महिला व पुरुष की मौत की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंच मृतकों के परिजनों का फर्द बयान दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम के लिए अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. हालांकि साथ अस्पताल पहुंचे आस पास के लोग पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते रहे.
बोलेरो व ऑटो की टक्कर में आधा दर्जन यात्री घायल
बिहार के बगहा-वाल्मीकिनगर (एनएच 727) मुख्य सड़क मार्ग में शुक्रवार की अहले सुबह नयागांव-रामपुर के समीप तेज गति से आ रहा एक बोलेरो यात्रियों से भारी ऑटो में जोरदार टक्कर मार फरार हो गया. जिस दौरान ऑटो में सवार आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. वहीं घायल एक महिला ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. जबकि एक व्यक्ति की बेतिया रेफर के दौरान रास्ते में ही लौरिया के समीप मौत हो गयी. ऑटो में सवार सभी यात्री मौनी अमावस्या स्नान को लेकर वाल्मीकिनगर स्थित त्रिवेणी संगम जा रहे थे कि अचानक बोलेरो एवं ऑटो में जोरदार टक्कर हो गयी.
दिल्ली में गुर्गे के साथ दबोचा गया बिहार का सीरियल किलर
दिल्ली स्पेशल सेल की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. करीब आधा दर्जन लोगों की हत्या कर के फरार बिहार के सीरियल किलर को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. मोतिहारी के रहनेवाला चंदन के ऊपर बिहार में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. बिहार पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इसके लिए तमाम जगहों पर बिहार पुलिस ने छापेमारी भी की थी, लेकिन चंदन अब तक पुलिस की हाथ से बाहर ही रहा.
50 हजार रुपये का इनाम घोषित
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारियों की माने तो गिरफ्तार सीरियल किलर चंदन और उसका दोस्च सुंदर दिल्ली से बिहार तक लोगों से रंगदारी वसूलने का काम करते थे और कई बड़े लोगों के अबतक रंगदारी का पैसा वसूल कर चुके हैं. बिहार में दोनों के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. अकेले चंदन पर 6 से ज्यादा हत्या के केस दर्ज हैं. बिहार पुलिस ने चंदन के ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दोनों के बारे में जानकारी मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल सेल ने जाल बिछाया और छापेमारी की. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की, लेकिन आखिरकार पुलिस ने दोनों को धर दबोचा. दोनों की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद उन्हें रिमांड पर लेने के लिए मोतिहारी पुलिस की टीम दिल्ली रवाना हो गई है.
अपराधियों ने चलाई गोलियां
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की एक टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया. अधिकारी के मुताबिक, जब पुलिस ने चंदन को रोका तो उसने और उसके सहयोगी सुंदर ने सुरक्षाकर्मियों पर गोली चलाई, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने बताया कि सुंदर बिहार में कम से कम तीन आपराधिक मामलों में संलिप्त पाया गया. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी दिल्ली में रह रहे थे लेकिन बिहार में फिरौती के फोन करने के लिए अक्सर नोएडा जाते रहते थे.