वेयर हाउस डकैती मामले में 9 अपराधी गिरफ्तार:पटना सिटी के अलग-अलग इलाकों से हुई गिरफ्तार
लूट का सामान और हथियार बरामद
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
पटना सिटी पुलिस ने महिंद्रा वेयर हाउस में डकैती मामले का खुलासा कर दिया है। कबाड़ी दुकानदार समेत 9 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। देसी कट्टा, कारतूस और लूट का सामान बरामद हुआ है। 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाला पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि 19 अगस्त को बाईपास इलाके में लूट हुई थी। वेयर हाउस में करीब 10 की संख्या में अपराधी घुसे थे।
गार्ड को बंधकर बनाकर वारदात को अंजाम दिया था।मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया था। 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। टेक्निकल एविडेंस के आधार पर सबसे पहले एक पिकअप चालक विवेक कुमार को गिरफ्तार किया। अलग-अलग इलाकों से अपराधियों की हुई गिरफ्तारी कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने घटना में शामिल अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद मुख्य सरगना सोनू कुमार, परी कुमार, रंजीत कुमार, कुंदन कुमार, साहिल कुमार, नीरज कुमार, रिशु प्रसाद और सतीश कुमार को अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया।
पटना में अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली:दुकान पर चाय पीते समय वारदात को दिया अंजाम
पत्नी सिगोड़ी पंचायत की हैं मुखिया
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल में अपराधियों ने शिक्षक को गोली मार दी। देर शाम दुकान पर चाय पीते समय गर्दन में गोली मारकर अपराधी फरार हो गए। गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सिगोड़ी थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार की है।
दुकान पर चाय पीते समय मारी गोली घायल शहजाद आलम की पत्नी सवेरा खातून वर्तमान में सिगोड़ी पंचायत की मुखिया हैं। शहजाद आलम ड्यूटी से आने के बाद मंगलवार देर शाम चाय पीने के लिए अकेले बाजार पहुंचे थे। चाय पीते समय दुकान पर बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे।
गर्दन में गोली मारकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। आसपास के लोगों ने शहजाद आलम को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने पटना किया रेफर वहीं, पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि एक मुखिया पति सह शिक्षक को अपराधियों ने गोली मार दी है। इसकी सूचना मिली है। बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है। घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़े
फरहतुल्लाह घोरी ने ट्रेनों को बम से उड़ाने की क्यों धमकी दी है?
सीवान पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अमर यादव, लूट की योजना बनाते हुआ गिरफ्तार
बीडीओ ने कृषि विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक
बीएओ ने एटीएम के किचेन गार्डेन का किया निरीक्षण
असम में लगातार बढ़ रहे मुसलमान, भविष्य में बड़ी आपदा का डर- हिमंत बिस्वा