हिंदू धर्म में रोजमर्रा के 9 नियम कायदे, जिनके पीछे हैं  छिपे हैं ये वैज्ञानिक कारण

हिंदू धर्म में रोजमर्रा के 9 नियम कायदे, जिनके पीछे हैं  छिपे हैं ये वैज्ञानिक कारण

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क-

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सदियों से, हिंदु धर्म को मानने वाले अपने रोजमर्रा के घरेलू कामों में सुबह से शाम तक अनगिनत अनुष्ठानों, परंपराओं और रीति-रिवाजों का पालन करते आए हैं। कुछ का उल्लेख वैदिक शास्त्रों में किया गया है और कुछ को बाद में ब्राह्मण शास्त्रों के युग में जोड़ा गया है। ज़्यादातर लोगों को लगता है कि ये सभी रीति-रिवाज धर्म या ईश्वर से जुड़े हुए हैं मगर सच तो ये है कि इन सभी रीति-रिवाजों और परंपराओं के पीछे ठोस वैज्ञानिक कारण हैं जिन्हे कई सालों की रीसर्च के बाद ढूंढ निकाला गया है।

 

नमस्ते

Scientific Reasons Behind Popular Hindu Rituals

हिंदू धर्म में हमेशा से किसी का भी अभिवादन ‘नमस्कार’ के साथ करने की प्रथा रही है। इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण है। दोनों हाथों को मिलाने से सभी उंगलियों की टिप्स आपस में एक-दसरे से छूती हैं, इन पर जब दबाव पड़ता है तो ये आंख, कान और दिमाग को सक्रिय करती हैं जिससे हमें सामने वाले व्यक्ति को लंबे समय तक याद रखने में मदद मिलती है।

टीका या तिलक

Scientific Reasons Behind Popular Hindu Rituals

माथे पर आईब्रोज़ के बीच की जगह मानव शरीर का एक प्रमुख नर्व पॉइंट है। ऐसा माना जाता है कि तिलक या टीका शरीर से एनर्जी लॉस से बचाता है और इसे एकाग्रता बढ़ाने और कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल करता है। इसके अलावा, इसे लगाते वक्त माथे के जिस पॉइंट पर दबाव बनता है उससे चेहरे की मांसपेशियों में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।

मंदिरों की घंटियां

Scientific Reasons Behind Popular Hindu Rituals

मंदिर की घंटियां पीतल समेत कई धातुओं से बनी होती हैं ज एक बहुत ही रिलैक्सिंग आवाज़ और पॉज़िटिव वाइब्रेशन्स क्रिएट करते हैं। एक बार घंटी बजाने पर इसकी आवाज़ 7 सेकंड तक सुनाई देती है जो दिमाग से नेगेटिव ख्यालों को निकाल कर फोकस करने में मदद करती है और शरीर के 7 हीलिंग सेंटर्स को एक्टिवेट करती है।

हफ्ते के कुछ दिन मांसाहार ना खाना

Scientific Reasons Behind Popular Hindu Rituals

हिंदू धर्म के अलावा दूसरे किसी भी धर्म में हफ्ते के कुछ दिनों पर मांसाहार ना खाने का कोई रिवाज नहीं है। मगर हिंदू धर्म के इस रिवाज के पीछे वैज्ञनिक कारण है जिसे लोगों ने सही जानकारी की कमी में भगवान से जोड़ दिया है। दरअसल मांसाहार बहुत ही गरिष्ठ होता है जिसे पचाने में बहुत ज़्यादा समय लगता है और बहुत ज़्यादा मात्रा में मांसाहार स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा नहीं है इसलिए बीच-बीच में इससे ब्रेक लेना ज़रूरी है।

कान छिदवाना

Scientific Reasons Behind Popular Hindu Rituals

आज भले ही कानों में पियर्सिंग करवाना एक कूल ट्रेंड बन गया हो जिसे लड़के और लड़कियां सब करवाते हों लेकिन हिंदू धर्म में कनछेदन की प्रथा और रिवाज लंबे समय से रहा है। भारतीय चिकित्सकों और दार्शनिकों का मानना ​​है कि कान छिदवाने से बुद्धि, सोचने की शक्ति और निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है।

व्रत रखना

Scientific Reasons Behind Popular Hindu Rituals

क्रैश डाएट्स और इंटरमिटेंट फास्टिंग भले ही पिछले कुछ सालों में मिलेनियल्स और जेन ज़ी के बीच पॉपुलर ट्रेंड बना हो लेकिन हिंदू धर्म में व्रत रखने कि परंपरा सदियों से चली आ रही है। व्रत रखने के पीछे बहुत बड़ा वैज्ञानिक कारण है। कहा जाता है कि नियमित अंतराल पर या हफ्ते में एक बार व्रत रखने से आपके शरीर को डीटॉक्स होने का मौका मिलता है और शरीर की पाचन क्रिया भी ठीक रहती है।

मूर्ति पूजन

murti pujan

हिंदू धर्म उन चुनिंदा धर्मों में से है जो मूर्ति पूजन की वकालत करता है। हालांकि कई लोग इसके पक्ष में नहीं हैं। मगर मूर्ति पूजन के पीछे के विज्ञान का खुलासा हो गया है। मनोचिकित्सकों ने ये माना है कि मूर्ति-पूजन आपकी एकाग्रता को बढ़ाता है। माना ये भी गया है कि इंसान जब कुछ देखता है तो उस पर विश्वास करना और उसके हिसाब से अपने विचार बनाना उसके लिए आसान हो जाता है।

खाने के अंत में कुछ मीठा खाना

Scientific Reasons Behind Popular Hindu Rituals

दूसरे कई देशों में खाने के बीच-बीच में भी मीठा परोसा जाता है या फिर सारा खाना एक साथ दे दिया जाता है और लोग अपनी मर्ज़ी के अनुसार खा लेते हैं। मगर भारत समेत कई एशियन देशों में खाने की शुरुआत तीखे या नमकीन से होती है और आखिर में मीठा परोसा जाता है। इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण ये है कि तीखा खाना डाइजेस्टिव जूसेज़ को एक्टिवेट करता है, वहीं मीठा खाना डाइजेस्टिव प्रोसेस को धीमा कर देता है।

ज़मीन पर बैठ कर खाना

Scientific Reasons Behind Popular Hindu Rituals

भारत में ज़मीन पर बैठ कर खाना बहुत ही आम है। पहले पश्मिची देश जहां इसे पुरानी सोच और गरीबी की निशानी मानते थे। वहीं अब इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण जानने के बाद वो भी इसे अपना रहे हैं। ज़मीन पर बैठ कर खाते वक्त हम अक्सर सुखासन में होते हैं, जिसमें हम पलथी मार कर बैठते हैं। इस आसन से शरीर रिलैक्स हो जाता है और पाचन क्रिया भी बेहतर होती है।

 

 

यह भी पढ़े

9 सेक्स पोजीशन, जो आपकी सेक्स लाइफ में लाएंगी नयापन

मिशनरी सेक्स को जबरदस्त कैसे बनाएं?

कम हाइट के पुरुषों और लंबी महिलाओं के  साथ संबंध बनाने का सबसे बढ़िया तरीका

हेल्‍दी सेक्‍स के लिए कितनी देर करना चाहिए इंटरकोर्स

जब Kiss करते हुए कोई पुरुष ब्रेस्ट छूता है तो क्‍या है इसका मतलब ?

जानिए आप घर में कहां-कहां ले सकते हैं सेक्स का आनंद

सेक्स करते समय महिलाएं क्या चाहती हैं , जानिए वो 9 राज

पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से नुकसान नहीं बल्कि होते हैं फायदे

Leave a Reply

error: Content is protected !!