9 दिवसीय विष्णु महायज्ञ हवन पूजन एवम परिक्रमा के साथ हुआ संपन्न
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के कोड़रांव गांव में 125 वर्ष पुराने श्री राम जानकी मठ के प्रांगण में विश्व कल्याणार्थ 9 दिवसीय विष्णु महायज्ञ का समापन हवन पूजन एवम यज्ञ की परिक्रमा के साथ संपन्न हुआ। महायज्ञ में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बनियापुर विधायक केदारनाथ,प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू समेत अन्य ने पहुंच आशीर्वाद लिया।
आचार्या अवधकिशोर पांडेय,संतोष तिवारी के मंत्रोच्चार के साथ राम जानकी मठ सह यज्ञ संचालन समिति के संरक्षक पूर्व मुखिया छोटे प्रसाद सिंह , यजमान प्रखंड पैक्स अध्यक्ष विश्वजीत सिंह अपनी धर्मपत्नी जूली सिंह , बसंत सिंह के साथ श्रद्धालु ग्रामीण हवन पूजन में शामिल हुए । सैकड़ो कुंवारी कन्या और महिला पीले परिधान में यज्ञ मंडप की परिक्रमा की में शरीक हुए । कलश के साथ शोभा यात्रा में शामिल हुए ।
विश्व कल्याणार्थ विष्णु महायज्ञ में देश प्रदेश के विद्धान संत महात्माओं द्वारा प्रतिदिन प्रवचन किया गया । 9 दिन तक अखंड अष्ट्यम , जप के साथ राम जानकी की विधिवत आरती , रासलीला का भी कार्यक्रम हुआ । मठ के महंत सह यज्ञ संचालक महाराज श्याम सुंदर दास जी के देखरेख में वृहद भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। सारण के मशरक प्रखंड अवस्थित कोरराव गांव में 51 बीघा भूमि पर अवस्थित राम जानकी मठ सनातन संस्कृति की धरोहर है ।
जिसके संस्थापक छोटे प्रसाद सिंह के पूर्वज स्व सियाराम दास जी महाराज आज भी पूजनीय है। इस मठ के अलावे गांव में अवस्थित विश्वकर्मा मंदिर , काली मंदिर ,शिव मंदिर में लोग विधिवत पूजा अर्चन करते है। प्रति वर्ष जून माह में रामजानकी मठ का स्थापना दिवस पिछले सौ वर्ष से प्रतिवर्ष छोटे प्रसाद सिंह एवम उनके परिजन के साथ ग्रामीण मनाते
यह भी पढ़े
बिहार से भाजपा का सफाया तय- तेजस्वी यादव
सभी राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों व आमजन को करनी होगी आदर्श आचार संहिता की पालना : माधवी