वाहन जांच के दौरान 9 पिस्टल व दो दर्जन गोलियां बरामद, 2 की हुई गिरफ्तारी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान में वाहन जांच के दौरान दो आरोपियों से 9 पिस्टल व दो दर्जन गोलियां बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी आदतन हथियार की सप्लाई किया करते थे। जिनके विरुद्ध कई थानों में मुकदमा दर्ज है। वहीं ये कई बार इस मामले में जेल भी जा चुके हैं।नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र पथ पी देवी चौराहा के पास नगर थाना पुलिस संध्या वाहन चेकिंग कर रही थी।
तभी तरवार बाजार के तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आ रहे थे, जो पुलिस को देखते ही भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन दोनों मोटरसाइकिल सवार को दौड़ाकर पकड़ा लिया। जिसके बाद उनकी तलाशी ली गई तो सब देख कर हैरान रह गए।
बता दें कि पकड़े दोनों व्यक्तियों के पास से 9 पिस्टल और करीब दो दर्जन जिंदा गोलियां बरामद हुई। दोनों पकड़े गए आर्म्स सप्लायर की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी आलमगीर मियां का पुत्र शेख नविबुल्ला एव दूसरा आर्म्स सप्लायर देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के सकरापाल गांव निवासी उदयभान यादव का पुत्र राम प्रवेश यादव उर्फ पहलवान के रूप में की गई है। दोनों आर्म्स एक्ट में पहले भी जेल जा चुके हैं। वही इन दोनों से एसटीएफ की टीम ने भी पूछताछ की है।
क्या क्या हुआ बरामद
बता दें कि सीवान में दो बड़े आर्म्स सप्लायर को पुलिस ने वाहन जांच के दरमियान गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 9 देशी पिस्टल, 7.65 कि 23 जिंदा गोली, दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल, 2250 रुपये नगद पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार आर्म्स सप्लायर नविबुल्ला 25 जुलाई 2020 में नगर थाना कांड सँख्या 300/20 धारा 25 (1बी) ए 26/35 आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुका है। वहीं दूसरा आर्म्स सप्लायर भी यूपी के लखनऊ और अंबेडकर नगर से शस्त्र अधिनियम में जेल जाने की बात को स्वीकार किया है।
क्या कहते हैं एसपी
सीवान में बाइक चेकिंग के दरमियान नगर थाने की पुलिस ने दो हथियार सप्लायर को गिरफ्तार करने के मामले में सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि यह दोनों बाइक चेकिंग के दौरान पकड़े गए हैं। जिनके पास से 9 पिस्टल 23 गोलियां एवं बाइक वगैरह बरामद किया गया है। वहीं यह दोनों सीवान में हथियार सप्लाई का काम करते हैं। जो मुंगेर एवं दूसरी जगहों से लाकर यहां के अपराधियों को सप्लाई करते हैं।
यह भी पढ़े
सड़क सुरक्षा की वैश्विक स्थिति रिपोर्ट 2023 क्या है?
अनुच्छेद 370 पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का क्या तात्पर्य है?
गुमला: अयूब शेख हत्याकांड का उद्भेदन, नाबालिग गिरफ्तार, भेजा गया जेल
संसद में सुरक्षा की चूक के मामले पर सदन में हंगामा