पूर्णिया में मछली गाड़ी से अवैध वसूली मामले में गश्ती दल के 9 पुलिसकर्मी निलंबित, SP का बड़ा एक्शन

पूर्णिया में मछली गाड़ी से अवैध वसूली मामले में गश्ती दल के 9 पुलिसकर्मी निलंबित, SP का बड़ा एक्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया:

बिहार के पूर्णिया में 9 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं. दरअसल, एसपी आमिर जावेद को गुप्त सूचना मिली थी कि गश्ती पुलिस के द्वारा अवैध वसूली की जाती है. इसके बाद एसपी ने यातायात डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी. जांच टीम ने कार्रवाई करते हुए 9 पुलिसकर्मियों को मछली गाड़ी से अवैध वसूली करते हुए पकड़ा.

अब इस मामले में सभी नौ पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पूर्णिया में अवैध वसूली करते हुए सिपाही पकड़ाया :यातायात डीएसपी ने छापेमारी के दौरान ने पाया कि एनएच 31 पर मछली गाड़ी रोक कर गश्ती पुलिस वसूली कर रही है. इस तरह के मामले में पुलिस गश्ती गाड़ी के द्वारा ऐसा लगातार किया जा रहा था, जिसकी जानकारी आमिर जावेद को दी गई. एसपी के द्वारा कार्रवाई करते हुए सभी 9 पुलिसकर्मी को तत्काल कार्य प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जिसमें वायसी थाना के पुलिसकर्मी डगररुआ थाना के पुलिसकर्मी, सदर थाना के पुलिसकर्मी और जलालगढ़ थाना पुलिस अकादमी शामिल है.

हमें गुप्त सूचना मिली कि पुलिस की गश्ती गाड़ी के द्वारा जबरन गाड़ी रोककर अवैध वसूली की जाती है. तत्काल कार्रवाई करते हुए यातायात डीएसपी को जांच का आदेश दिया गया. इसके बाद यातायात डीएसपी के द्वारा जांच करने के दौरान पाया गया कि मछली गाड़ी से गश्ती कर रहे पुलिस कर्मियों के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है. मामले में नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है”- आमिर जावेद, एसपी, पूर्णिया

सवालों के घेरे में पुलिस की छवि:बताया जाता है कि जिले में पिछले काफी समय से वाहनों से अवैध वसूली का खेल चल रहा था. जिसकी लगातार शिकायत मिल रही थी. इसी को देखते हुए एसपी ने यातायात डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. जिसने 9 पुलिसकर्मियों को रंगे हाथों पकड़ लिया. अब सभी को निलंबित कर दिया गया है. लोगों का कहना है कि पुलिस की छवि धूमिल हो रही थी, ऐसे में एसपी की कार्रवाई सराहनीय है.

यह भी पढ़े

खुसरूपुर में युवक की गला काटकर हत्या करने का प्रयास, ट्रेन से अपने घर जा रहा था

पालीगंज में युवक की गला दबाकर हत्या, सड़क किनारे से शव बरामद

सिवान में युवक को मारी गोली, हथियार लहराते भाग निकले अपराधी

पालीगंज में युवक की गला दबाकर हत्या, सड़क किनारे से शव बरामद

सिवान में युवक को मारी गोली, हथियार लहराते भाग निकले अपराधी

शहरी क्षेत्रों में बेरोज़गारी से संबंधित प्रमुख मुद्दे क्या है?

आज का सामान्य ज्ञान :  क्यों लगाया जाता है सिंदूर 

शहरी क्षेत्रों में बेरोज़गारी से संबंधित प्रमुख मुद्दे क्या है?

जिला पदाधिकारी  ने जिला में संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की

डीएम ने राजनैतिक दलों के साथ किया बैठक 

राज्य स्तरीय  हैण्डबॉल बालिका प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु गठित स

Leave a Reply

error: Content is protected !!