90 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का हुआ उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के हुलेसड़ा गांव में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में तीन मासिक ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर हाट की वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने फीता काटकर ब्यूटीशियन प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की ।
इस अवसर पर अतिथियो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को स्वालंबन हेतु ब्यूटीशियन प्रशिक्षण भी स्वरोजगार हेतु बहुत ही अच्छा कोर्स है ।
आज समय के लिए रोजगार से जुड़ना बहुत आवश्यक हो गया है । तीन मासिक ब्यूटीशियन प्रशिक्षण केंद्र में प्रतिदिन आकर सीखें और आगे स्वरोजगार हेतु जो भी कार्यक्रम आते हैं उसमें प्रतिभागी भाग ले और अपने स्किल को विस्तार करें , चाहे खेल कूद, सिलाई कटाई के क्षेत्र हो या कृषि के क्षेत्र में महिला अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करें ।
मौके पर कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए विनय शंकर सिन्हा ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र के द्वारा समय समय पर ऐसे कई कार्यक्रम कराए जाते हैं जो कि युवाओं को आगे बढ़ने के लिए मौका प्रदान करता है । स्वरोजगार के लिए एवं अपने प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए कई सारे प्रतियोगिता कार्यक्रम कराए जाते हैं ।
जैसे खेलकूद प्रतियोगिता, स्किल डेवलपमेंट, सिलाई कटाई ,ब्यूटीशियन,स्वच्छता, जैसे जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं । जिससे युवा जागरुक और लाभप्रद हो एवं इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षिका श्री अनीता श्रीवास्तव द्वारा 40 युवतियों को प्रशिक्षित किया
यह भी पढ़े
किन्नर ने ऑर्केस्ट्रा संचालक पर लगाया आरोप बुलाकर किया गंदा काम.
भारत रत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों ने बनाई रंंगोली
अमनौर की खबरें : 196.3 लीटर देसी शराब के साथ पुलिस ने चार पुरुष धंधेबाजों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मशरक की खबरें : दो बतख को जहर खिला मारने की प्राथमिकी दर्ज, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी
आपकी शारीरिक मुद्रा आपके व्यक्तित्व के बारे में क्या बताती है?