प्यार में बेवफाई की कहानी सुनाइए, सस्ती चाय पीकर टूटे दिल पर मरहम लगाइए; कहां है ये अनोखी दुकान?
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
* उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की एक चाय की दुकान इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. इस चाय की क्वालिटी का तो पता नहीं, लेकिन इसके दुकान का नाम जरुर खास बना हुआ है।
* इस दुकान का नाम ‘बेवफा चाय वाला’ है और यह जिले के मरदह इलाके में है. इससे भी खास बात यह है कि….
यहां एक ही तरह की चाय प्रेमी जोड़ों के लिए 15 और प्यार में धोखा खाने वालों के लिए 10 रुपये की है. चाय पीने के लिए यहां दोनों तरह के ग्राहक रोजाना पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़े
सुपौल के शिव कुमार मोहनका भारत के टॉप 24 ब्यूरोक्रेट्स में शामिल, सीमांचल का बढ़ा गौरव
भतीजे से ‘मोह’ भंग, BSP में घमासान! मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी से हटाया
Ram Mandir में बदल गये नियम, रामलला के भक्त जान लें कहां से होगी प्रवेश-निकास
बिहार के जमुई में पुलिस और खनन माफिया के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग
अररिया के फारबिसगंज में भीषण डकैती, एक दर्जन बदमाशों ने दो किराना दुकानों को लूटा
बिहार के जमुई में पुलिस और खनन माफिया के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग
समय बहुत बलवान होता है : संत डा. स्वामी चिदानंद ब्रह्मचारी