नौवीं के छात्र का अपहरण, मांगी गई 20 लाख की फिरौती; खोजबीन में जुटी पुलिस
श्रीनारद मीडिया, बेतिया, (बिहार):
अपराधियों ने कुमारबाग ओपी क्षेत्र के रानीपुर रमपुरवा निवासी स्वर्ण व्यवसायी नगनारायण साह के पुत्र आशीष कुमार (14) का अपहरण कर लिया है। अपहरण के बाद फोन कर 20 लाख की फिरौती मांगी है। फिरौती की रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी है।छात्र के अपहरण की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसडीपीओ समेत कई थाने की पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। एसपी डी. अमरकेश मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
अनजान नंबर से आया फोन
आशीष के फूफेरा भाई भोला कुमार ने बताया कि आशीष बुधवार को पढ़ाई करने कुमारबाग हाई स्कूल में गया था। छुट्टी के बाद भी घर नहीं लौटने पर उसकी खोज शुरू की गई। उसका बैग और साइकिल स्कूल में मिला। शाम करीब सात बजे एक अनजान नंबर से आशीष के पिता के मोबाइल पर फोन आया।फोन करने वाले ने धमकाते हुए कहा कि उनका बेटा उन लोगों के कब्जे में सुरक्षित है। गुरुवार 12 बजे तक 20 लाख रुपये का प्रबंध कर ले। रुपये का प्रबंध हो जाने पर बताएं, तब पैसे पहुंचाने की जगह के बारे में बताया जाएगा। अपराधियों ने धमकाते हुए कहा कि इसकी जानकारी किसी को देने पर अंजाम बुरा होगा।बच्चे से हाथ धोना पड़ेगा। कुछ ही देर के अंतराल में चार-पांच बार फोन आया। अपराधियों ने हर बार धमकी दी और फिरौती की रकम तैयार रहने को कहा। इसके बाद स्वजनों ने इसकी सूचना कुमारबाग ओपी पुलिस को दी। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई।
सिम की कराई गई जांच
फिरौती की रकम मांगने वाले सिम की जांच की गई तो, सिम मनुआपुल ओपी क्षेत्र के शेख धुरवा के ताहिर हुसैन नामक व्यक्ति के नाम पर होने की जानकारी मिली। एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस रात भर शेख धुरवा, राय धुरवा, रानीपुर रामपुरवा आदि कई जगहों पर छापेमारी की।हालांकि ताहिर पुलिस के कब्जे में नहीं आ सका। इस मामले में संदेह के आधार पर पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आशीष के पिता नग नारायण साह की बेतिया के बानुछापर में सोने चांदी की दुकान है। गुरुवार की सुबह एसपी कुमारबाग ओपी पहुंचे और नगनारायण साह से पूछताछ की।
एससीडीपीओ अभी कुमारबाग ओपी में ही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच हो रही है। जल्द ही सार्थक नतीजे मिलेंगे।
यह भी पढ़े
दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, एक लैपटॉप सहित मोबाइल व फर्जी सिम बरामद
टैंकर से 50 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, उत्पाद विभाग ने जाल बिछाकर पकड़ा
आरम्भ सबका जन्म से होता है पर अन्त सबके भिन्न – शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती 1008
मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच मुख्यमंत्री का किया अभिवादन
झारखंड की सोनी के प्यार से दरभंगा में मचा हंगामा