बैग में पिस्टल लेकर स्कूल पहुंच गई 9वीं की छात्रा, कैंपस में मचा हड़कंप; अब पुलिस ने लिया एक्शन

बैग में पिस्टल लेकर स्कूल पहुंच गई 9वीं की छात्रा, कैंपस में मचा हड़कंप; अब पुलिस ने लिया एक्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में बंदूक लेकर स्कूल आने का एक और मामला सामने आया है. खास बात यह है कि स्कूलों में छात्रों के बाद अब छात्रा भी पिस्टल लेकर विद्यालय आने लगी है.ताजा मामला बिहार के अरवल जिले का है. अरवल जिले में नौवीं क्लास की दो छात्रा बैग से पिस्टल लेकर स्कूल पहुंची. इसकी भनक लगते ही छात्र छात्राओं में हड़कंप मच गया. छात्र छात्राओं ने तत्काल इसकी सूचना शिक्षकों को दी.

 

स्कूल के हेडमास्टर ने जब दोनों छात्रों के पास बंदूक नहीं देखी तो इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिस्टल को बरामद कर जब्त कर लिया है. मामले में अज्ञात के खिलाफ शहर के तेलपा थाने में केस दर्ज किया गया है.दबदबा कायम करने के लिए लाई थी पिस्टल जानकारी के अनुसार करपी प्रखंड के एक हाई स्कूल में नौवीं क्लास की दोनों छात्राओं ने शिक्षकों के सामने पुलिस को बताया कि कक्षा में अपना दबदबा कायम करने के इरादे से 7.64 बोर की एक खाली पिस्टल लेकर आयी थी. क्लास में पिस्टल निकालकर छात्र छात्राओं को दिखाने लगी. यह देख कई लड़कियां घबरा गई. कुछ ही समय में प्रधानाध्यापक को भी भनक लग गई.

 

प्रधानाध्यापक तहकीकात में जुट गए, तभी दोनों छात्रा ने मौका पाकर अपनी एक सहेली के बैग में पिस्तौल रखकर उसे घर भेज दिया. पुलिस ने छात्रा के बयान के आधार पर छापेमारी की और पिस्टल को बरामद कर जब्त किया है. इस मामले में पुलिस जांच के बाद कुछ कहने की बात कह रही है. घटना के बाद स्कूल के बच्चों में दहशत का माहौल है.बच्चों और किशोरों में बढ़ रहा बंदूक रखने का शौक बिहार में एक नए तरीके का गन कल्चर बढ़ रहा है.

 

खासकर बच्चों और किशोरों में बंदूक रखने का शौक पनप रहा है. बच्चे धौंस जमाने के लिए अपने स्कूल बैग में बंदूक लेकर पहुंच रहे हैं. यह तेजी से खत्म हो रही सामाजिक व्यवस्था की ओर इशारा करता है, जो कि राज्य में लॉ एंडएं ऑर्डर की स्थिति से भी परे है. पिछले दिनों मुजफ्फरपुर के एक कोचिंग संस्थान में 10वीं का एक छात्र पिस्तौल लेकर पहुंच गया था.

 

वह क्लास खत्म होने के बाद उसकी लोडेड पिस्तौल से अचानक गोली चल गई और वहां मौजूद एक छात्रा घायल हो गई. इसी प्रकार बीते 31 जुलाई को सुपौल जिलेके त्रिवेणीगंज के एक स्कूल में नर्सरी का बच्चा अपने स्कूल बैग में गन लेकर पहुंच गया था. उसने तीसरी के एक छात्र को गोली भी मार दी. हालांकि, वह छात्र बच गया, लेकिन इस घटना के कई तरह के सवाल खड़े कर दिए.

यह भी पढ़े

बिहार में अब क्रिमिनल्स की खैर नहीं, आरा पहुंचे डीजीपी ने SP-DSP को दे दिया ये ऑर्डर

सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 24 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

सोनपुर थानान्तर्गत लूट कांड का उद्भेदन कर 03 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

एसपी सारण द्वारा डोरीगंज में कल रात हुई गोलीबारी घटना का स्थल निरीक्षण एवं दियारा क्षेत्र में विशेष सर्च आपरेशन

एक नेशन एक इलेक्शन के तर्ज पर देश में लागू होना चाहिए एक समान शिक्षा प्रणाली: जीतनराम मांझी

दुर्गा पूजा अखाड़ा व जलूस मे डीजे, आर्केस्ट्रा व धारधार हथियार पर रहेगा प्रतिबंध 

जयंती पर याद की गई स्वर कोकिला लता मंगेशकर, छात्रों ने दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

error: Content is protected !!