9वी वाहिनी एनडीआरएफ ने आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली बाइक रैली
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
9 वी वाहिनी एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों ने तिरंगा के साथ बाइक रैली निकाली। यह रैली बिहटा स्थित मुख्यालय से बिहटा के विभिन्न ईलाको में निकाली गई जिसमें वाहिनी के अधिकारीगण व महिला बचाव कर्मियों के साथ सभी कार्मिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर श्री सुनील कुमार सिंह, कमाडेंट 9 वीं वाहिनी ने झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया तथा सभी को आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के 76 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में पूरा देश 77 वां सत्न्त्रता दिवस के साथ ही साथ इसे आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। इसी उत्साह को आगे बढाते हुए 9वीं एन डी आर एफ द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और इसी कड़ी में आज बाइक रैली निकाली जा रही है, साथ ही साथ आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि इस दौरान हर घर तिरंगा अभियान को भी जोर शोर से प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच देशभक्ति की भावना को जागृत करने के साथ- साथ लोगों के बीच राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है।
यह भी पढ़े
डी. वी. एम. पब्लिक स्कूल कंधवारा सिवान में बड़े धूम धाम से 77वा स्वतंत्रता दिवस को मनाया गया।
77वॉ स्वतंत्रता दिवस -2023 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर
मांझी की खबरें : दिव्यांगता शिविर में अव्यवस्था से बैरंग लौटे दिव्यांग
शिक्षक नेता मंगल साह को सेवा मुक्त करने की, कार्रवाई का डीईओ ने दिया आदेश