स्वतंत्रता सेनानी का 9वीं पुण्यतिथि मनाई गई
फोटो: स्वतंत्रता सेनानी का हस्तलिखित पत्र
श्रीनारद मीडिया‚ कुमार आशीष, हसनपुरा‚ सीवान (बिहार)
सीवान एमएच नगर थाना क्षेत्र के सिसवां कला पंचायत के चांदपुर निवासी व स्वतंत्रता सेनानी स्व शिव वचन कुंवर का 9 वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को मनाई गई। इसके पहले पूर्व सरपंच विजयकांत सिंह के नेतृत्व में दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी शिव वचन कुंवर के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित की गई। दिवंगत शिव वचन कुंवर के पिता के मृत्यु के बाद बलिया जिले के मनियर गांव से शिक्षा आरंभ की। वही उदय प्रताप कॉलेज बनारस से मैट्रिक परीक्षा उतीर्ण हुए। दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी का कार्यक्षेत्र बलिया के मनियार था। जो 1936 में कांग्रेस के संपर्क में आए। जहां 1940 में बलिया के नमक सत्याग्रह परशुराम स्थान पर किए थे, जिसमें जेल गए थे। जेल से छूटने के बाद किसान सभापति चुन लिए गए। वही तत्कालीन सरकार ने 52 बार बर्बाद करने के नियत से घर को लूटते हुए फूंक दिया था। नुकसान केवल 21सौ का दिया, जो 21 हजार से कम का नहीं था। वही पुलिस उत्तर प्रदेश से बिहार तक पकड़ने के लिए पूरी कोशिश की। लेकिन वह बंगाल चले गए। पुलिस बराबर पीछा करती रही। साथ ही 1942 के आंदोलन में जिला से लेकर गांव तक लगन के साथ सक्रिय रहे थे। वह नौ माह तक विभिन्न जेलों में बंद रहे। तत्कालीन सरकार ने पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया था। मौके पर जय शंकर दूबे, चंद्र शेखर सिंह, लालबहादुर सिंह, उमेश सिंह, राजबहादुर सिंह, योगेंद्र सिंह, रामाजी राय, मुन्ना राय सहित अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
आरटीआई के दायरे में आए प्राइवेट स्कूल, आपको अब मिलेगी फीस और खर्च की पूरी जानकारी.
कानूनी सहायता केंद्र के चेयरमैन से लूट मामले में एक गिरफ्तार, जेल
भ्रांतियों व अफवाहों से दूर रह आमजन करा रहे कोविड टीकाकरण
Raghunathpur: ए एन एम व आशा फेसिलेटर को अनमोल एप के सफल संचालन का दिया गया प्रशिक्षण