*भाकपा माले पंचायत दरौली का 9 वां पंचायत सम्मेलन आयोजित
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
माले ने दरौली पंचायत का 9 वा पंचायत सम्मलेन किया सम्मेलन को सुरुआत पुराने साथी पारष नाथ भगत ने झण्डा तोलन कर के शहीद साथियो के याद में दो मिनट का मौन श्रधंजलि सभी साथियो ने दिया। उसके बाद पांच सदस्यों का अध्यक्ष मंडन ने सम्मेलन को विधवत कार्यक्रम शुरू किया/। बारी बारी से सब साथियो से एक साल का कार्यालय कर्मो का लेखा जोखा दिए जो कार्य नही हुआ उसे आगामी कार्यो में लिया गया।
सभी साथियों के बात के बाद पूर्व सचिव अपना बात रखे और उसके बाद सम्मेलन के पर्यवेक्षक आरवाईए के राज्य परिषद सदस्य जगजीतन शर्मा को सम्मेलन का कार्य दिया गया वही जगजीतन शर्मा ने 17 सदस्य कमेटी का नाम पढ़े और सर्वसम्मती से नवनिर्वाचित पंचायत के सचिव केदार पीड़ित को चुना गया । चुनाव के बाद केदार पीड़ित ने फिर साल भर कर्यो को सही ढंग से करने का निर्णय लिए उसके बाद माले दरौली विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि भाकपा माले पंचायत दरौली का 9 वा पंचायत सम्मेलन ऐसे समय मे कर रहे हैं जहाँ सत्ताशीन भजपा सरकार नारा दे रही है कि 9 साल बेमिशाल तथा पूरे देश अमृत महोत्सव मना रही है ।
वही हम देख रहे हैं कि इनका नारा खोखला साबित हो रहा है देश नही बिकने दूँगा की नारा देने वाली सरकार आज रेल,सेल,कोल,बीएसएनएल, हवाई,बैंक भेल,आदि सम्पतियों को कारपोरेट घरानों के हाथों तेजी से बेच रही है।गरीब हितेशी योजनाओ पर लगातार कटौती और बन्द कर रही है जैसे मनरेगा,का बजट में कमी,प्रधानमंत्री आवास योजना बन्द करना जन वितरण प्रणाली को कमजोर बनाना,गैस सब्सिडी बन्द करना आदि उदाहरण है ।
नई शिक्षा नीति लॉकर गरीबो के बचो से शिक्षा का अधिकार छीनना एवं गरीबो के बचो को उच्च शिक्षा से बंचित कर रही है जीएसटी लगा कर छोटे व कमजोर व्यवसायियो का कमर तोड़ दी है महगाई से देश परेशान हैं जिस अनुपात में महगाई 9 साल में बढ़ा है उस अनुपात में मजदूरों,किसानों के आमदनी नही बढ़ा है वही हम लोग जो समान का उपयोग करते हैं जैसे करू तेल दाल सिर्फ साबुन दवाई कपड़ा चपल जूता इत्यादि समानो का कीमत इन 9 व सालो में तीन गुना से अधिक बड़ा है।
लोकतंत्र व संविधान के रक्षा करने कारपोरेट घराने से किसानों को मुक्त नवजवानों के सम्मान जनक रोजगार एवं गरीबो के सम्मान एवं शिक्षा के लिए सम्पूर्ण देश मे इंडिया का निर्माण देश के सभी धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी,लोकतांत्रिक पार्टियो का गठबंधन हुआ है हम लोगो को 2024 में लोक सभा चुनाव में सामंती साम्प्रदायिक शक्तिओ को परास्त करनर के लिए इंडिया को मज़दूती से भोट करना चाहिए
मौके पर माले जिला सचिव हँसनाथ राम,दरौली मुखिया लालबहादुर भगत,जगजीतन शर्मा,कपिल साह, बबन राजभर,संजू देवी,इंदल कुमार,चन्द्रवाती देवी, लीलावती देवी,रबिन्द्र पडित, मनन पासी,रामजन्म कुशवाहा,संगीत देवी उमरावती देवी,आदि लोग रहे
यह भी पढ़े
कलयुगी बेटे ने पैसे नहीं देने पर धारदार हथियार से पिता को उतारा मौत के घाट
ऐतिहासिक रूप से मनाया गया शंकराचार्य जी का 54वां पावन अवतरण दिवस,अद्भुत कीर्तिमान का स्थापना
सीवान के सादीपुर में नवविवाहिता की हुई मौत, मायके वालों ने ससुरालियों के खिलाफ थाने में दिया आवेदन
डीडीसी ने किया श्री नंदन पुस्तकालय का निरीक्षण
भारत में दलहन उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु क्या उपाय करने चाहिए?