*वाराणसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा लाखों का सोना, शारजाह से आया था यात्री*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी*। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को शारजाह से आए एक यात्री के पास से कस्टम टीम ने आठ लाख से अधिक मूल्य का सोना व आइफोन बरामद किया।कस्टम अधिकारियों के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान IX 1184 शारजाह से तीन बजे एयरपोर्ट पर उतरा। कस्टम जांच के दौरान एक यात्री के एक्सरे में उसके गले में सोना होने का पता चला रुद्राक्ष के ऊपर लगी कैप सोने की थी।
कड़ाई से पूछताछ करने के बाद यात्री ने इसे स्विकार किया। रुद्राक्ष के सभी दानों से कैप निकालकर वजन करने पर 167.47 ग्राम सोना मिला, जिसकी कीमत 8,03,760 रुपये होने का आकलन किया गया। कस्टम विभाग ने यात्री को इसके कागजात दिखाने को कहा। इस दौरान संबंधित व्यक्ति कागजात दिखाने में असमर्थ रहा। यात्री के पास से टीम ने आइफोन 12 प्रो मैक्स गोल्ड भी बरामद किया, जिसकी कीमत 1.20 लाख बताई गई।