*वाराणसी में दूषित पानी व लीकेज से परेशान व्यापारियों ने मीरापुर-बसही चौराहे पर दिया धरना, लगाया लापरवाही का आरोप*

*वाराणसी में दूषित पानी व लीकेज से परेशान व्यापारियों ने मीरापुर-बसही चौराहे पर दिया धरना, लगाया लापरवाही का आरोप*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / मीरापुर बसही उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सोमवार को सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर मीरापुर बसही चौराहे पर धरना दिया। भोजूबीर से मीरापुर बसही चौराहा होते हुए नटिनियादाई पानी टंकी तक लगभग 25 से 35 जल लिकेज के कारण कई महीनों से लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। इसकी वजह से सड़क भी गड्ढों में तब्दील हो रही है, इससे आक्रोशित व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन किया। व्यापारियों के अनुसार इसकी शिकायत नगर निगम जलकल तथा जल निगम में बार-बार किया गया लेकिन अधिकारियों द्वारा शिकायत को अनसुना कर दिया गया। इसके बाद मीरापुर बसही उद्योग व्यापार मंडल ने 10 फरवरी को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें इन कार्यदाई संस्थाओं द्वारा कार्य कराने की बात कही गई, कार्य ना होने पर 23 फरवरी को व्यापार मंडल द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। व्यापारियों ने कहा कि इसमें बताया गया कि इन कार्यदाई संस्थाओं द्वारा 3 दिन के अंदर कार्य नहीं होता है तो जनता व व्यापारी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगें, लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे क्षुब्ध होकर मीरापुर बसही व्यापार मंडल के व्यापारी मीरापुर बसही चौराहे पर धरने पर बैठ गए।


व्यापारियों द्वारा धरने पर बैठे जाने की सूचना मिलते ही मौके पर चौकी इंचार्ज चांदमारी पहुंचे और धरना समाप्त करने की कोशिश की पर व्यापारी नहीं माने। इसके बाद अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ अमृता सिंह धरना स्थल पर पहुंची और व्यापार मंडल अध्यक्ष मृत्युंजय सोनकर से वार्ता किया और व्यापारियों ने जिलाधिकारी के नाम अपनी 7 सूत्रीय मांग पत्र उन्हें सौंपा। उक्त मांग पत्र पर अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ अमृता सिंह ने आश्वस्त किया कि जलकल और जल निगम की संयुक्त टीम को मौके पर भ्रमण कराकर जल लिकेज के कार्य को एक हफ्ते में शुरू करा दिया जाएगा।अध्यक्ष मृत्युंजय सोनकर ने कहा कि अगर समय सीमा के अंदर कार्य नहीं होता है तो अभी केवल मीरापुर बसही के व्यापारी आंदोलित थें, आने वाले समय में अर्दली बाजार, भोजुबीर, मीरापुर बसही तथा चांदमारी-नटिनियादाई व्यापार मंडल की संयुक्त रूप से व्यापार बंद आंदोलन किया जाएगा।संरक्षक भोलानाथ पटेल ने कहा कि अगर कार्य समय से नहीं हुआ तो व्यापारी अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे। धरना में मुख्य रूप से अध्यक्ष मृत्युंजय सोनकर, उपाध्यक्ष शशांक यादव, विनोद शर्मा, महामंत्री बृजेश कुमार, कोषाध्यक्ष अजय यादव, संगठन मंत्री शेखर बाबा, कन्हैया गुप्ता, संग्राम सिंह पटेल, मंत्री नीरज सिन्हा, मनोज प्रजापति, मीडिया प्रभारी रामजी पटेल सह मीडिया प्रभारी कौशल विक्रम पटेल आदि व्यापारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!